Friday, Apr 19 2024 | Time 05:21 Hrs(IST)
image
बिजनेस


एनसीआर में मकानों की बिक्री में सालाना 67 प्रतिशत की वृद्धि:नाइट फ्रैंक इंडिया

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (वार्ता) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) का आवासीय बाजार वर्ष 2022 के दौरान जोरदार रहा और मकानों की बिक्री सालाना आधार पर 67 प्रतिशत की वृद्धि के साथ नौ साल के उच्चतम स्तर पर रही। यह जानकारी मंगलवार को जारी एक ताजा रिपोर्ट में दी गयी है।
नाइट फ्रैंक इंडिया की नवीनतम रिपोर्ट इंडिया रियल एस्टेट-रेसिडेंशियल और ऑफिस (जुलाई-दिसंबर 2022) में उल्लेख है कि एनसीआर की वार्षिक आवासीय बिक्री में कैलेंडर वर्ष 2022 में सालाना आधार पर 67 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। वर्ष के दौरान इस बाजार में 58,460 आवासीय इकाइयां बेची गईं।
एनसीआर के वाणिज्यिक बाजार में 2022 के दौरान लीज़ पर दिए गए ऑफिस स्पेस में एक दशक का उच्चतम स्तर देखा गया, 2021 की तुलना में 39 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ एनसीआर में लीज पर 89 वर्ग फुट कार्यालय स्थल का लेन-देन हुआ।
नाइट फ्रैंक इंडिया (उत्तर क्षेत्र) के कार्यकारी निदेशक मुदस्सिर ज़ैदीनॉर्थ ने कहा, “ एनसीआर बाजार ने पिछले कुछ वर्षों में आवासीय बिक्री में पर्याप्त गति देखी है, जहां 2022 ने 2014 के बाद से सबसे अच्छी बिक्री संख्या दर्ज की है। हाल ही में शुरू की गई परियोजना के मुकाबले तुलनात्मक रूप से अधिक कीमत के बावजूद अधिकांश मांग पूर्ण या तकरीबन पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं के लिए थी।”
उन्होंने कहा कि वर्ष के दौरान एनसीआर के बाजार में मकान की कीमतों में औसतन सात प्रतिशत की वृद्धि हुई है और होम लोन महंगे हो रहे हैं पर बाजार में मध्यावधि में मांग बनी रहने की उम्मीद है क्योंकि बाजार मुनासिब बना हुआ है।
मनोहर.श्रवण
वार्ता
More News
डॉ विजय कुमार यादव एएमएचएसएससी के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

डॉ विजय कुमार यादव एएमएचएसएससी के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

18 Apr 2024 | 8:26 PM

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (वार्ता) कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के अधीन कार्यरत अपैरल, मेड अप्स और होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल (एएमएचएसएससी) डॉ. विजय कुमार यादव को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है डॉ यादव की नियुक्ति एक अप्रैल 2024 से प्रभावी हो गयी है।

see more..
रुपया 11 पैसे मजबूत

रुपया 11 पैसे मजबूत

18 Apr 2024 | 8:24 PM

मुंबई 18 अप्रैल (वार्ता) दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के लगातार दूसरे दिन गिरने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 83. 51 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

see more..
image