Thursday, Mar 23 2023 | Time 00:01 Hrs(IST)
image
बिजनेस


पार्क प्लस ने जुटाये 140 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली 10 जनवरी (वार्ता) कार मालिकों के लिए ऐप पार्क प्लस ने आज एपिक कैपिटल 2 के नेतृत्व में 140 करोड़ रुपये जुटाकर अपने सीरीज़ सी राउंड को बंद करने की घोषणा की।
मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया और सिकोइया कैपिटल इंडिया ने भी राउंड में भाग लिया। फंड का उपयोग पार्क प्लस की उपस्थिति को 100 से अधिक शहरों में विस्तारित करने, 200 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त करने और पार्क प्लस के अगले विकास को गति देने में किया जायेगा।
इस ऐप का उपयोग पार्किंग स्थल ढूंढना, चालान ट्रैक करना, फास्टैग रिचार्ज करना, बीमा का नवीनीकरण करना, कार की सफाई, कार का रखरखाव और इन सेवाओं को सहज बनाने के लिए किया जाता है। पार्क प्लस ऐप 2020 में लाइव हुआ और आज भारत में 60 लाख कार मालिकों को अपनी सेवायें दे रहा है।
शेखर
वार्ता
image