बिजनेसPosted at: Jan 13 2023 5:50PM कार्बन उत्सर्जन घटाने और हरित भारत निर्माण में ऑटो उद्योग की महत्ती भूमिका : बिरलानयी दिल्ली 13 जनवरी (वार्ता) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज कहा कि भारत सरकार कार्बन उत्सर्जन को कम करने और हरित भारत के निर्माण की दिशा में अथक प्रयास कर रही है और सरकार के इस प्रयास में भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग की महत्ती भूमिका है। श्री बिरला ने देश में ऑटोमोबाइल डीलरो के शीर्ष संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोटिव डीलर्स एसोसियेशन के द्विवार्षिक सम्मेलन को आज यहां संबोधित करते हुये कहा कि ऑटोमाेबाइल डीलर ऑटोमोटिव ईकोसिस्टम के अंतरंग हिस्सा है। डीलर ग्राहकों तक पहुंच बनाने का प्रमुख केन्द्र है और इसके नाते उन पर ग्राहकों तक सरकार के कार्बन उत्सर्जन कम करने के मिशन को पहुंचाने की महत्ती जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही ऑटो डीलर सुरक्षा विधेयक और मॉडल डीलर एग्रीमेंट विधेयक पेश करने की तैयारी चल रही है और इस विधेयक पर सम्मेलन में परिणामदायक चर्चा होने की उम्मीद है। उन्होंने सड़क सुरक्षा और हरित भविष्य अभियान शुरू करने के लिए संगठन की सराहना की और कहा कि इससे सरकार के पहलों को लोगाें तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही सुरक्षित आवागमन को भी प्रोत्साहित किया जा सकेगा। इसके प्रति जागरूकता लायी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि भारत ने नयी ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी और भविष्य के ईंधन की दिशा में बहुत प्रगति की है क्योंकि भारत देश और विदेश के लिए गुणवत्ता पूर्ण उत्पादों के निर्माण का हब बन रहा है। शेखरवार्ता