Friday, Mar 29 2024 | Time 16:43 Hrs(IST)
image
बिजनेस


खाद्य तेलों में मिलाजुला रुख

नयी दिल्ली 15 जनवरी (वार्ता) विदेशी बाजारों के मिश्रित रुख के बीच स्थानीय स्तर पर उठाव सुस्त रहने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेल एवं दाल-दलहन में मिलाजुला रुख रहा।
तेल तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का जनवरी वायदा समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 100 रिंगिट की गिरावट लेकर सप्ताहांत पर 3834 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। वहीं, जनवरी का अमेरिकी सोया तेल वायदा सप्ताहांत पर 0.05 सेंट बढ़कर 62.81 सेंट प्रति पाउंड हो गया।
बीते सप्ताह मूंगफली तेल 293 रुपये और सोया रिफाइंड 148 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी रही। वहीं, सरसों तेल 72 रुपये, सूरजमुखी तेल 73 रुपये, पाम ऑयल 147 रुपये और वनस्पति तेल 293 रुपये प्रति क्विंटल सस्ता हो गया।
सप्ताहांत पर सरसों तेल 17363 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली तेल 19926 रुपये प्रति क्विंटल, सूरजमुखी तेल 18608 रुपये प्रति क्विंटल, सोया रिफाइंड 15385 रुपये प्रति क्विंटल, पाम ऑयल 10402 रुपये प्रति क्विंटल और वनस्पति तेल 13040 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।
सूरज
जारी (वार्ता)
More News
रुपया आठ पैसे लुढ़का

रुपया आठ पैसे लुढ़का

28 Mar 2024 | 9:12 PM

मुंबई 28 मार्च (वार्ता) अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने में कोई जल्दबाजी नहीं होने के बयान से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आठ पैसे लुढ़ककर 83.42 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
image