Wednesday, Apr 24 2024 | Time 21:13 Hrs(IST)
image
बिजनेस


सरसों और मूंगफली तेल में घटबढ़, चावल गरम

नयी दिल्ली 16 जनवरी (वार्ता) विदेशी बाजारों में लगभग स्थिरता रहने के बीच स्थानीय स्तर पर आवक और उठाव के बीच अंतर के कारण आज सरसों तेल जहां फिसल गया वहीं मूंगफली तेल में तेजी देखी गयी। जिसों के बाजार में चावल 100 रुपये प्रति क्विंटल उबल गया जबकि गेहूँ टूट गया। इस दौरान दाल दलहन और मीठे के बाजार में टिकाव रहा।
तेल-तिलहन : अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का फरवरी वायदा 63 रिंगिट गिरकर 3834 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। इसी तरह इस दौरान अमेरिकी सोया तेल का फरवरी वायदा 0.44 सेंट की गिरावट लेकर 62.81 सेंट प्रति पौंड रह गया।
इस दौरान सरसों तेल 248 रुपये प्रति क्विंटल उतर गया जबकि मूंगफली तेल 147 रुपये प्रति क्विंटल उबल गया। सूरजमुखी तेल, पाम ऑयल और सोया रिफाइंड तथा वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर पड़े रहे।
गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में टिकाव रहा। इस दौरान चीनी और गुड़ के भाव स्थिर रहे।
दाल-दलहन : दाल-दलहन के बाजार में स्थिरता रही। इस दौरान चना, चना दाल, मसूर दाल, मूंग दाल, अरहर दाल और उड़द दाल के दाम पड़े रहे।
अनाज : अनाज मंडी में उतरा चढ़ाव रहा। इस दौरान गेहूं 100 रुपये प्रति क्विंटल टूट गया जबकि चावल 100 रुपये प्रति क्विंटल उबल गया।
शेखर
जारी (वार्ता)
image