Friday, Apr 19 2024 | Time 22:59 Hrs(IST)
image
बिजनेस


मुंबई मेट्रो परियोजना के लिए जिंदल स्टेनलेस स्टील की आपूर्ति

मुंबई, 20 जनवरी (वार्ता) सरकार की 'मेक इन इंडिया' पहल को आगे बढ़ाते हुए मुंबई मेट्रो लाइन 2ए और 7 के दूसरे चरण के लिए जिंदल स्टेनलेस ने बाहरी पैनल, कार बॉडी, स्ट्रक्चरल, रूफ, इंटीरियर, अंडरफ्रेम और स्टेनलेस स्टील के अन्य एप्लीकेशन के लिए स्टेनलेस स्टील की आपूर्ति की है।
इस परियोजना का उद्धघाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुंबई में आयोजित एक समारोह के दौरान किया। यह मेट्रो लाइन आज से जनता के लिए चालू हो गयी है। इस मुंबई मेट्रो परियोजना के लिए जिंदल स्टेनलेस ने विभिन्न टेम्पर और 2जे फिनिश वाले 301 एलएन श्रेणी के उच्च गुणवत्ता वाले स्टेनलेस स्टील की आपूर्ति की। जनवरी 2021 में शुरू हुई यह आपूर्ति, दिसंबर 2025 तक जारी रहेगी । इस परियोजना के लिए जिंदल स्टेनलेस देश के अलग अलग राज्यों में स्थित अपने विभिन्न मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स के द्वारा स्टेनलेस स्टील उपलब्ध कर रही है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस ट्रेन सेट का निर्माण भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) अनेक बैच में कर रही है और इस परियोजना के लिए आवश्यक कुल 576 कोचों में से अब तक 144 कोचों की आपूर्ति की जा चुकी है। 2ए मेट्रो लाइन की 18.6 किलोमीटर और 7 की 16.5 किलोमीटर लाइन तैयार करने में लगभग 5,760 मीट्रिक टन स्टेनलेस स्टील की खपत होगी।
जिंदल स्टेनलेस के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने कहा, “पूरी तरह से रिसाइकिल किये जा सकने वाले धातु के रूप में, स्टेनलेस स्टील कम-अपशिष्ट पैदा करने वाली चक्रीय अर्थव्यवस्था तैयार करने के लिए सामग्री के तौर पर सबसे अधिक वहनीय विकल्प है। भारत के नागरिकों के लिए सुरक्षित, टिकाऊ और स्वच्छ यात्रा सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका निभाते हुए, मेट्रो और रेल परियोजनाओं में भागीदार बनना हमारे लिए गर्व की बात है।”
इससे पहले जिंदल स्टेनलेस ने दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और अन्य मेट्रो परियोजनाओं के अलावा सिडनी और क्वींसलैंड में भी मेट्रो परियोजनाओं के लिए स्टेनलेस स्टील की आपूर्ति की है।
शेखर
वार्ता
More News
स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

19 Apr 2024 | 7:21 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) स्टीलबर्ड हेलमेट की इकाई स्टीलबर्ड बेबी टॉयज ने आज साइकिलिंग और स्केटिंग के लिए खास तौर पर तैयार किए गए बेबी हेलमेट लॉन्च किए।

see more..
डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

19 Apr 2024 | 7:17 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) डेल टेक्नोलॉजीज ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर वाणिज्यिक एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन की नयी रेंट लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 110999 रुपये से लेकर 260699 रुपये तक है।

see more..
वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

19 Apr 2024 | 7:02 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण 23 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आवास ऋण सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। वित्त वर्ष 2023 में ऋण वितरण 61074 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image