Thursday, Mar 28 2024 | Time 13:58 Hrs(IST)
image
बिजनेस


चमड़े ,गैर-चमड़े के जूतों के लिए गुणवत्ता नियंत्रण आदेश पहली जुलाई से: गोयल

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (वार्ता) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने फुटवियर उद्योग से गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए आयात पर निर्भरता कम करने को कहा है।
श्री गोयल ने कहा कि चमड़े और गैर-चमड़े के जूतों के लिए गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूसीओ) एक, जुलाई 2023 से लागू कर दिए जाएंगे। वह शनिवार को नयी दिल्ली में भारत में स्पोर्ट्स शूज के निर्माण में लगे 100 से अधिक उद्योगपतियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उनके पास, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्रालय का भी प्रभार है।
मंत्री ने उद्यमियों से कर दायित्व का ईमानदारी से पालन करते हुए कहा कि किसी भी उद्योग के अंडर इनवॉइसिंग और आयात के कम मूल्यांकन के संबंध में प्रमाण मिलने पर सरकार कार्रवाई करेगी। श्री गोयल ने कहा कि इस क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाला उत्पादन और बड़ी क्षमता समय की मांग है। उन्होंने कहा कि फुटवियर उद्योग की बेहतरी के लिए व्यावसायिक तौर-तरीकों में सुधार किया जाना चाहिए।
वाणिज्य मंत्री ने यह भी कहा कि चर्म उद्योग में मशीनरी के आयात पर निर्भरता कम करने की जरूरत है और घरेलू मशीनरी निर्माताओं को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में कलपुर्जों के उत्पादन को प्रोत्साहन देने पर गौर करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई) भी इस संबंध में सहयोग करेगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय फुटवियर और चमड़ा विकास कार्यक्रम पर दोबारा गौर करने की जरूरत है। मंत्री ने कहा कि बीआईएस और एफडीडीआई उद्योग समूहों में परीक्षण सुविधाएं स्थापित करेंगे। उन्होंने सुझाव दिया कि एफडीडीआई के सहयोग से मोल्डिंग और डिजाइनिंग के लिए सामान्य सुविधा केंद्रों के निर्माण को प्रोत्साहित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना पर भी बड़ी क्षमता बनाने और बड़े पैमाने की अर्थव्यवस्थाओं को बढ़ावा देने के लिए विचार किया जा रहा है।
मनोहर, यामिनी
वार्ता
More News
महिलाओं के लिए रोजगार पर मिले सब्सिडी: फिक्की एफएलओ

महिलाओं के लिए रोजगार पर मिले सब्सिडी: फिक्की एफएलओ

27 Mar 2024 | 7:44 PM

नयी दिल्ली, 27 मार्च, (वार्ता) महिला उद्योग निकाय फिक्की एफएलओ ने भारत की देखभाल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए व्यापक सुधारों का आह्वान किया है, जिससे 1.1 कारोड़ से अधिक नौकरियां पैदा हो सकती हैं, जिनमें से 70 प्रतिशत महिलाओं को मिलेंगी और एक नए आर्थिक क्षेत्र को अनलॉक किया जाएगा।

see more..
पेट्रोल और डीजल की कीमताें में बदलाव नहीं

पेट्रोल और डीजल की कीमताें में बदलाव नहीं

27 Mar 2024 | 7:23 PM

नयी दिल्ली 27 मार्च (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में जारी गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं हुआ, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
image