Thursday, Apr 25 2024 | Time 00:09 Hrs(IST)
image
बिजनेस


ओएनडीसी नेटवर्क पर आया वाऊ स्किन साइंस

नयी दिल्ली 24 जनवरी (वार्ता) प्रमुख डी2सी स्किन एंड पर्सनल केयर ब्रांड वाऊ स्किन साइंस ओएनडीसी (ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स) पर आ गया है।
ओएनडीसी केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्‍यापार संवर्धन विभाग (डीपीआइआइटी) की एक पहल है। इन दोनों को जोड़ने में शॉपेलिस्‍ट ने भूमिका निभाई है। ओएनडीसी का नेटवर्क अभी देश के 85 शहरों में लाइव है, जिससे वाऊ स्किन साइंस को अपना प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो बड़ी संख्‍या में खरीदारों को दिखाने और अपने ब्राण्‍ड के साथ उनका जुड़ाव बढ़ाने के लिये एक सही प्‍लेटफॉर्म मिलेगा।
अपनी शुरूआत से ही, वाऊ स्किन साइंस ने उद्योग में टेक्‍नोलॉजी की उन्‍नति से जुड़ी पहलें की हैं, ताकि ब्राण्‍ड को लोगों के लिये ज्‍यादा सुलभ बनाया जा सके। वाऊ स्किन साइंस ओएनडीसी के सारे सेलर ऐप्‍स पर खरीदारों के लिये खुला होगा, जिससे ब्राण्‍ड की मौजूदगी का दायरा बढ़ेगा। शॉपेलिस्‍ट के प्‍लगइन फॉर शॉपिफाई-पावर्ड स्‍टोर्स की मदद से वाऊ के उत्‍पाद ओएनडीसी नेटवर्क पर तुरंत खोजे जा सकेंगे। इसके साथ ही वाऊ सारे ऐप्‍स पर अपनी कैटालॉग दिखाएगा और उपभोक्‍ता तेजी से विकसित हो रहे नेटवर्क पर खरीदारी कर सकेंगे, जिसमें लेन-देन आसानी से होंगे।
वाऊ स्किन साइंस के सह-संस्‍थापक मनीष चौधरी ने कहा, “वाऊ में हम बड़ी मेहनत से अपना विस्‍तार कर रहे हैं, जैसे कि नये उत्‍पाद, नये चैनल्‍स या नये वर्टिकल्‍स लॉन्‍च करना। विस्‍तार के रास्‍ते पर चल रहे एक ब्राण्‍ड के लिये अभिनव और हाल के वक्‍त के मुताबिक होना जरूरी है। ओएनडीसी पर वाऊ के लॉन्‍च से हमें वाऊ के ग्राहकों की संख्‍या को बढ़ाने और देश में अपनी पहुँच बढ़ाने का एक और तरीका मिलेगा।”
ओएनडीसी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी टी. कोशी ने कहा, “ओएनडीसी का यूनिवर्स लगातार बढ़ रहा है और नेटवर्क पर नई कैटेगरीज जुड़ रही हैं, जिससे यूजर्स को उत्‍पादों की एक बड़ी श्रृंखला तक पहुँच मिल रही है। ओएनडीसी नेटवर्क पर ब्‍यूटी एण्‍ड पर्सनल केयर कैटेगरी में वाऊ स्किन साइंस के जुड़ने से यूजर्स को पर्सनल केयर और वेलनेस प्रोडक्‍ट्स की एक अनोखी विविधता मिलेगी, जिन्‍हें कई बायर ऐप्‍लीकेशंस जैसे कि पेटीएम, स्‍पाइस मनी, क्राफ्ट्सविला, मायस्‍टोर और आईडीएफसी फर्स्‍ट बैंक से खरीदा जा सकता है ।”
आज के खरीदारों और विक्रेताओं को ई-कॉमर्स के प्‍लेटफॉर्म-केन्द्रित मॉडल की आदत है, जिसमें लेन-देन के लिये उसी प्‍लेटफॉर्म पर उनकी मौजूदगी जरूरी होती है और ओएनडीसी अपने नेटवर्क पर केन्द्रित मॉडल की आसानी देता है, जिससे खरीदार और विक्रेता प्‍लेटफॉर्म या ऐप्‍लीकेशन से इतर संवाद कर सकते हैं। पब्लिसिस ग्रुप इंडिया और डिजिटल इंडिया फाउंडेशन द्वारा हाल ही में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, अगले पाँच वर्षों में ओएनडीसी नेटवर्क पर 25 करोड़ से ज्‍यादा खरीदार सामान और सेवाएं खरीदने में सक्षम होंगे।
शेखर
वार्ता
More News
एनटीपीसी ने स्कोप बिज़नेस क्विज़ प्रतियोगिता जीती

एनटीपीसी ने स्कोप बिज़नेस क्विज़ प्रतियोगिता जीती

24 Apr 2024 | 11:30 PM

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (वार्ता) सरकारी क्षेत्र के विद्युत उत्पादक उपक्रम (नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन)एनटीपीसी ने कहा है कि उसे सार्वजनिक उपक्रमों के मंच स्कोप की प्रतिष्ठित स्कोप बिज़नेस क्विज़ बोनांज़ा में शानदार जीत मिली है। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन सार्वजनिक उपक्रम दिवस समारोह के अंतर्गत आयोजित किया जाता है।

see more..
एक्सिस बैंक को अंतिम तिमाही में 7130 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ

एक्सिस बैंक को अंतिम तिमाही में 7130 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ

24 Apr 2024 | 11:28 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने गुरुवार को मार्च 2024 तिमाही के लिए 7,129.67 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में 5,728,42 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

see more..
कोटक महिंद्रा बैंक के ऑनलाइन नये ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

कोटक महिंद्रा बैंक के ऑनलाइन नये ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

24 Apr 2024 | 10:00 PM

मुंबई, 24 अप्रैल (वार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक ने सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी खामियों को दूर करने में लगातार विफलता का हवाला देते हुए बुधवार को निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक को तत्काल प्रभाव से अपने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोक दिया।

see more..
रुपया एक पैसे फिसला

रुपया एक पैसे फिसला

24 Apr 2024 | 9:56 PM

मुंबई 24 अप्रैल (वार्ता) आयातकों एवं बैंकरों की लिवाली से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया एक पैसे फिसलकर 83.33 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
image