Friday, Mar 29 2024 | Time 02:02 Hrs(IST)
image
बिजनेस


भारत में पहला इंडिया स्टैक डेवलपर्स सम्मेलन, विदेशी स्टार्टअप्स भी होंगे शामिल

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (वार्ता) भारत बुधवार को पहली बार इंडिया स्टैक डेवलपर्स सम्मेलन आयोजित कर रहा है जिसमें देश-विदेश के स्टार्ट-अप्स और सिस्टम इंटीग्रेटर्स हिस्सा लेंगे। यह जानकारी केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को दी।
आईटी राज्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं को बताया कि इंडिया स्टैक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना है जिसे आज दुनिया के देश अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंडिया स्टैक डेवलपर्स का यह पहला सालाना सम्मेलन है जिसका लक्ष्य संपूर्ण भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में इंडिया स्टैक का विस्तार करना है।
राज्यमंत्री ने कहा कि यह सम्मेलन उद्योग और डेवलपर्स समूह को देश के भीतर एक मजबूत स्टार्टअप और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने को लेकर चर्चा करने का एक मंच प्रदान करेगा। साथ ही, इससे दुनियाभर में इंडिया स्टैक के प्रसार को प्रोत्साहन मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इंडिया स्टैक डिजिटल समाधानों का एक मल्टी-लेयर क्लस्टर है। मसलन, आधार, यूपीआई, डिजी लॉकर, को-विन, जीईएम, जीएसटीएन। भारत में डिजिटल क्रांति लाने में इनकी अहम भूमिका रही है।
इंडिया स्टैक सार्वजनिक निजी भागीदारी पर आधारित सावर्जनिक डिजिटल मंचों और ऐप प्रोग्रैमिक इंटफेश (एपीआई) के सम्मुचय (सेट) हैं।
आईटी राज्यमंत्री ने कहा, ‘‘कोविड के बाद भारत आबादी के हिसाब से विकास और शासन के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने में एक प्रमुख राष्ट्र के रूप में उभरा है। हमारा ध्यान अब इस पर है कि देश के भीतर हमारे डिजिटल गुड्स का व्यापक स्तर पर प्रसार हो। साथ ही, देश के बाहर भी व्यापक स्तर इसे अपनाया जा सके।
केंद्रीय मंत्री ने एक प्रश्न के जवाब में कहा, “हम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत में विश्वास करते हैं। जो इस क्षेत्र में भारत को अग्रणी मानकर उसका अनुसरण करना चाहते हैं, वे अपनी आवश्यकताओं के अनुसार इंडिया स्टैक को अपना सकते हैं।’’
राज्यमंत्री ने कहा कि अगले महीने अबू धाबी में होने जा रहे वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2023 में इंडिया स्टैक पर विशेष फोकस रहेगा।
मनोहर अशोक
वार्ता
More News
रुपया आठ पैसे लुढ़का

रुपया आठ पैसे लुढ़का

28 Mar 2024 | 9:12 PM

मुंबई 28 मार्च (वार्ता) अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने में कोई जल्दबाजी नहीं होने के बयान से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आठ पैसे लुढ़ककर 83.42 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
होण्डा ने  घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

होण्डा ने घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

28 Mar 2024 | 7:58 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) दोपहिया वाहन निर्माता होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारतीय परिचालन शुरू करने से लेकर अब तक 6 करोड़ दोपहिया वाहन घरेलू बाजार में बेचने की आज घोषणा की।

see more..
एनएचपीसी को  जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

एनएचपीसी को जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

28 Mar 2024 | 7:48 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने सीपीएसई 1000 मेगावाट योजना के अंतर्गत विकसित की जा रही 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना,बीकानेर सहित नवीकरणीय परियोजना के क्रियान्वयन हेतु जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी), जापान से 20 अरब येन का विदेशी मुद्रा ऋण प्राप्त किया है।

see more..
image