Friday, Mar 29 2024 | Time 03:57 Hrs(IST)
image
बिजनेस


आरोहण सामाजिक नवोन्मेष पुरस्कारों के तीसरे संस्करण की घोषणा

नयी दिल्ली 25 जनवरी (वार्ता) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस की परोपकारी एवं सीएसआर इकाई इन्फोसिस फाउंडेशन ने आरोहण सामाजिक नवोन्मेष पुरस्कारों के तीसरे संस्करण की घोषणा की है।
भारत में नवोन्मेष को बढ़ावा देने के लिए इन्फोसिस फाउंडेशन ने इस पुरस्कार के लिए देशभर के इनोवेटर्स और सामाजिक उद्यमियों से आवेदन आमंत्रित किया है। आरोहण सामाजिक नवोन्मेष पुरस्कार 2023 का उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों, समूहों एवं एनजीओ को प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत करना है, जो टेक्नोलॉजी आधारित ऐसे समाधान तैयार कर रहे हैं, जिनमें देश में हाशिए पर जी रहे लोगों के जीवन में व्यापक बदलाव लाने की क्षमता है। इन्फोसिस फाउंडेशन ने प्रत्येक विजेता को 50 लाख रुपये का पुरस्कार देने का निर्णय लिया है। कुल 2 करोड़ रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे।
इन्फोसिस फाउंडेशन के ट्रस्टी सुमित विरमानी ने कहा, “इन्फोसिस फाउंडेशन में हमने हमेशा ऐसी शक्ति में विश्वास किया है, जिसका सामाजिक हित में प्रयोग किया जाए। आरोहण सामाजिक नवोन्मेष पुरस्कार का लक्ष्य ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार करना है, जहां सामाजिक प्रभाव की क्षमता रखने वाले श्रेष्ठ इनोवेशन को पहचान, प्रोत्साहन एवं पुरस्कार मिले। इसके पिछले संस्करण बहुत सफल रहे हैं और इनसे व्यापक प्रभाव पड़ा। 2023 के संस्करण से हम देश में सामाजिक इनोवेटर्स को प्रोत्साहित करने की इस प्रक्रिया को और गति देने की उम्मीद करते हैं, जिससे वे अपने विचारों एवं उत्साह के दम पर पुरस्कार प्राप्त करने योग्य ऐसा समाधान तैयार करें, जिसमें बड़े पैमाने पर वास्तविक बदलाव लाने की क्षमता हो।”
आरोहण सामाजिक नवोन्मेष पुरस्कार 2023 में तीन श्रेणियों में आवेदन स्वीकारे जाएंगे जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा,
महिला सशक्तीकरण शामिल है। आरोहण सामाजिक नवोन्मेष पुरस्कारों के तीसरे संस्करण के लिए 12 मार्च, 2023 तक आवेदन स्वीकारे जाएंगे 18 साल एवं इससे अधिक आयु के ऐसे सभी भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते हैं, जो भारत में रह रहे हैं प्रतिभागी एक वीडियो में अपने काम के बारे में विस्तार से बताते हुए आवेदन कर सकते हैं, वीडियो को आरोहण सामाजिक नवोन्मेष पुरस्कारों की वेबसाइट पर अपलोड किया जा सकता है।
शेखर
वार्ता
More News
रुपया आठ पैसे लुढ़का

रुपया आठ पैसे लुढ़का

28 Mar 2024 | 9:12 PM

मुंबई 28 मार्च (वार्ता) अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने में कोई जल्दबाजी नहीं होने के बयान से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आठ पैसे लुढ़ककर 83.42 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
होण्डा ने  घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

होण्डा ने घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

28 Mar 2024 | 7:58 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) दोपहिया वाहन निर्माता होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारतीय परिचालन शुरू करने से लेकर अब तक 6 करोड़ दोपहिया वाहन घरेलू बाजार में बेचने की आज घोषणा की।

see more..
एनएचपीसी को  जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

एनएचपीसी को जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

28 Mar 2024 | 7:48 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने सीपीएसई 1000 मेगावाट योजना के अंतर्गत विकसित की जा रही 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना,बीकानेर सहित नवीकरणीय परियोजना के क्रियान्वयन हेतु जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी), जापान से 20 अरब येन का विदेशी मुद्रा ऋण प्राप्त किया है।

see more..
image