Monday, Dec 4 2023 | Time 14:21 Hrs(IST)
image
बिजनेस


ओकास ने पेश किया रियल एस्टेट पर केंद्रित 50 करोड़ डालर का दूसरा निवेश कोष

नयी दिल्ली, 20 मार्च (वार्ता) देश भर में उपभोक्ताओं, सूक्ष्म मझोले उद्यमों और घर खरीदने वालों की कर्ज की सुविधा जैसी सेवाओं के लिए डिजिटल मंच संचालित करने वाले डीएमआई ग्रुप की रियल एस्टेट प्राइवेट इक्विटी शाखा ओकास ने अपना दूसरा रियल एस्टेट फंड पेश किया है।
कंपनी ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि 50 करोड़ डालर के लक्ष्य के साथ प्रस्तुत इस दूसरे कोष का धन मुख्य रूप से मध्यम वर्ग के लिए उच्च गुणवत्ता वाले तथा किफायती घरों की आपूर्ति और उच्च गुणवत्ता के ए-ग्रेड कार्यालय स्थलों के निर्माण और पट्टे पर देने की परियोजनाओं में लगाया जाएगा।
डीएमआई के सह-संस्थापक शिवाशीष चटर्जी ने कहा, “ रियल एस्टेट क्षेत्र भारत के लिए निकट भविष्य में पांच लाख करोड़ डालर की अर्थव्यवस्था के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यह महत्वपूर्ण है। हम इस दूसरे फंड के साथ आवासीय और व्यावसायिक विकास दोनों में अपने जुड़ाव को गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ”
डीएमआई के सह-संस्थापक युवराज सी सिंह ने टिप्पणी की, “भारत में ग्राहक अधिक समझदार हो गए हैं और न केवल एक उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद और समय पर डिलीवरी की उम्मीद करते हैं, बल्कि पारदर्शिता, निरंतरता और जवाबदेही की भी उम्मीद करते हैं। हमें विश्वास है कि हम अपने आगामी कार्य के साथ गुणवत्ता के लिए एक नए मानक बनाना जारी रखेंगे। ”
विज्ञप्ति में कहा गया है कि ओकास के 2018 में शुरू किए गए पहले फंड से गुड़गांव, नोएडा, लखनऊ और बेंगलुरु में कुल 1.1 करोड़ वर्ग फुट की 20 रियल एस्टेट परियोजनाओं में 25 करोड़ डॉलर का निवेश किया गया है। पहले कोष में लिकटेंस्टीन-आधारित परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी एनआईएस (न्यू इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशंस) प्रमुख निवेशक है।
मनोहर.श्रवण, उप्रेती
वार्ता
More News
खाद्य तेलों में घटबढ़, दालें सस्ती

खाद्य तेलों में घटबढ़, दालें सस्ती

03 Dec 2023 | 11:11 AM

नयी दिल्ली 03 दिसंबर (वार्ता) विदेशी बाजारों के कमजोर रुझान के बीच स्थानीय स्तर पर मांग बरकरार रहने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में घटबढ़ रही जबकि उठाव सुस्त रहने होने से दाल-दलहन के भाव गिर गए वहीं मीठे में तेजी रही।

see more..
विदेशी मुद्रा भंडार 2.54 अरब डॉलर बढ़कर 597.94 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 2.54 अरब डॉलर बढ़कर 597.94 अरब डॉलर पर

03 Dec 2023 | 11:09 AM

मुंबई 03 दिसंबर (वार्ता) विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, स्वर्ण, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में बढ़ोतरी होने से 24 नवंबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार दूसरे सप्ताह बढ़ता हुआ 2.54 अरब डॉलर बढ़कर 597.94 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

see more..
आरबीआई के मौद्रिक नीति निर्णय पर रहेगी बाजार की नजर

आरबीआई के मौद्रिक नीति निर्णय पर रहेगी बाजार की नजर

03 Dec 2023 | 10:50 AM

मुंबई 03 दिसंबर (वार्ता) विश्व बाजार के मजबूत रुख के बीच स्थानीय स्तर पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के मजबूत आंकड़ों की बदौलत बीते सप्ताह करीब ढाई प्रतिशत की तेजी में रहे घरेलू शेयर बाजार की अगले सप्ताह रिजर्व बैंक (आरबीआई) की होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा के निर्णय के साथ भारत, अमेरिका और चीन के सेवा पीएमआई आंकड़ों पर नजर रहेगी।

see more..
पेट्रोल और डीजल की कीमताें में टिकाव

पेट्रोल और डीजल की कीमताें में टिकाव

03 Dec 2023 | 9:58 AM

नयी दिल्ली 03 दिसंबर (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम में आज टिकाव रहा, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
image