Friday, Apr 19 2024 | Time 21:46 Hrs(IST)
image
बिजनेस


एमजी रोड-बेंगलूरु देश का सबसे आकर्षक बाजार, साउथ एक्सटेंशन दिल्ली चौथे स्थान पर

मुंबई,10 मई (वार्ता) वैश्विक रियल एस्टेट कंसल्टेंसी फर्म नाइट फ्रैंक के एक सर्वे के अनुसार भारत में रियल एस्टेट की दृष्टि से आठ प्रमुख शहरों में बेंगलुरु के एमजी रोड सहित वहां के चार बाजार ग्राहकों को सुखद अनुभव प्रदान करने वाले शीर्ष 10 बाजारों में शामिल हैं।
नाइट फ्रैंक की एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार इन 10 श्रेष्ठ बाजारों में बेंगलुरु का महात्मा गाँधी रोड (एमजी रोड) बाजार शीर्ष पर है। इस रिपोर्ट में सोमाजीगुडा (हैदराबाद) दूसरे स्थान पर, लिंकिंग रोड (मुंबई) तीसरे और साउथ एक्सटेंशन (दिल्ली) सबसे आकर्षक बाजारों में चौथे स्थान पर रखा गया है।
यह बाजारों को रैंकिंग देने वाला यह अध्ययन नाइट फ्रैंक इंडिया की प्रमुख वार्षिक खुदरा रिपोर्ट 'थिंक इंडिया थिंक रिटेल 2023 - हाई स्ट्रीट रियल एस्टेट आउटलुक' का हिस्सा है। इसे फिजिटल रिटेल कन्वेंशन 2023 के सहयोग से तैयार किया गया है।
नाइट फ्रैंक के अनुसार इस रिपोर्ट के लिए इन आठ शहरों के कुल 30 बाजार केंद्रों में सर्वे किया गया। उनकी रैंकिंग इन बाजारों तक पहुंचने की सहूलियत, वाहन पार्किंग सुविधाओं और खुदरा विक्रेताओं के वर्गीकरण की दृष्टि से की गयी है।
नाइट फ्रैंक इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने इस रिपोर्ट पर कहा, “ खुदरा दुकानदारी एक बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा वाला व्यवसाय है। मॉल संस्कृति के आगमन के साथ, इस व्यवसाय में ग्राहक के समग्र अनुभव का भी बड़ा महत्व है। शहर के कुछ अच्छे बाजार उसके मुख्य आकर्षणों में होते हैं और ये-वैश्विक स्तर पर उस शहर के मूल्य का एक पैमाना होते हैं। ”
सर्वे में कोलकाता के पार्क स्ट्रीट और कैमाक स्ट्रीट को पांचवें, चेन्नई के अन्ना नगर को छठे, बेंगलुरु के कामर्शियल स्ट्रीट को सातवें, नोएडा के सेक्टर 18 मार्केट को नौंवे और बेंगलूरु के चर्च स्ट्रीट को 10वें स्थान पर रखा गया है।
सर्वे के निष्कर्षों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) कोलकाता और अहमदाबाद में ज्यादातर बाजार पूराने ढर्रे वाले हैं। अहमदाबाद और कोलकाता के सबसे आकर्षक बाजारों में अभी तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खुदरा कंपनियों की कोई उल्लेखनीय उपस्थिति नहीं दिखी है।
एनसीआर के सबसे चर्चित बाजारों में पारंपरिक और आधुनिक दोनों साथ-साथ देखी जा सकती हैं।
मनोहर.श्रवण
वार्ता
More News
स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

19 Apr 2024 | 7:21 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) स्टीलबर्ड हेलमेट की इकाई स्टीलबर्ड बेबी टॉयज ने आज साइकिलिंग और स्केटिंग के लिए खास तौर पर तैयार किए गए बेबी हेलमेट लॉन्च किए।

see more..
डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

19 Apr 2024 | 7:17 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) डेल टेक्नोलॉजीज ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर वाणिज्यिक एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन की नयी रेंट लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 110999 रुपये से लेकर 260699 रुपये तक है।

see more..
वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

19 Apr 2024 | 7:02 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण 23 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आवास ऋण सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। वित्त वर्ष 2023 में ऋण वितरण 61074 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image