Thursday, Apr 18 2024 | Time 21:41 Hrs(IST)
image
बिजनेस


एलएंडटी को चौथी तिमाही में 3,987 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ

मुंबई,10 मई (वार्ता) लार्सन एंड टुब्रो ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वर्ष की चौथी तिमाही में समेकित आधार पर 3,987 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दशार्या है, जो एक साल पहले से 10 प्रतिशत अधिक है।
इकतीस मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही का कंपनी का समेकित राजस्व 58,335 करोड़ रुपये था, जो सालाना आधार पर 10 प्रतिशत का वृद्धि दर्शाता है। इसमें अंतरराष्ट्रीय कारोबार के राजस्व का हिस्सा 39 प्रतिशत था।
कंपनी के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों 24 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतिम लाभांश दिए जाने की सिफारिश की है।
बुधवार को जारी कंपनी की एक विज्ञप्ति के अनुसार वर्ष 2022-23 में में कंपनी की समेकित राजस्व 17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 183,341 करोड़ रुपये रही। इस दौरान कंपनी को अवरंचना क्षेत्र की परियोजनाओं के बाजार में अच्छे आर्डर मिले तथा आईटी एंड टीएस (सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रौद्योगिकी सेवाओं) का कारोबार भी अच्छा रहा।
वर्ष के दौरान कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 10,471 करोड़ रुपये रहा, जो वर्ष 2021-22 की तुलना में 21 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दिखाता है। इसमें 97 करोड़ रुपये का एक असाधारण लाभ है, जो वित्तीय सेवा खंड के म्युचुअल फंड व्यवसाय के विनिवेश के साभ के कारण हुआ है।
वर्ष के दौरान कंपनी को अंतरराष्ट्रीय बाजार से 68,787 करोड़ रुपये की कमायी हुई, जो सालाना आधार पर 38 प्रतिशत की वृद्धि दिखाती है।
एलएंडटी समूह को गत 31 मार्च समाप्त वर्ष में कुल 230,528 करोड़ रुपये के ऑर्डर प्राप्त हुए, जो एक साल पहले से 19 प्रतिशत अधिक है। वर्ष के दौरान कंपनी को सार्वजनिक स्थानों, हाइडल और सुरंगों, सिंचाई प्रणालियों, लौह धातुओं, तेल और गैस, विद्युत पारेषण और वितरण और रक्षा क्षेत्रों जैसे कई क्षेत्रों में ऑर्डर प्राप्त हुए।
वर्ष के दौरान विदेशों से प्राप्त आर्डर का कुल आकार 38 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि के साथ 86,523 करोड़ रुपये रहा।
गत 31 मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही में समूह के स्तर पर प्राप्त कुल ऑर्डर 76,099 करोड़ रुपये के रहे, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही से तीन प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
मनोहर.श्रवण
वार्ता
More News
डॉ विजय कुमार यादव एएमएचएसएससी के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

डॉ विजय कुमार यादव एएमएचएसएससी के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

18 Apr 2024 | 8:26 PM

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (वार्ता) कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के अधीन कार्यरत अपैरल, मेड अप्स और होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल (एएमएचएसएससी) डॉ. विजय कुमार यादव को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है डॉ यादव की नियुक्ति एक अप्रैल 2024 से प्रभावी हो गयी है।

see more..
रुपया 11 पैसे मजबूत

रुपया 11 पैसे मजबूत

18 Apr 2024 | 8:24 PM

मुंबई 18 अप्रैल (वार्ता) दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के लगातार दूसरे दिन गिरने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 83. 51 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

see more..
image