Tuesday, Apr 23 2024 | Time 22:58 Hrs(IST)
image
बिजनेस


भारत के पांच सबसे मूल्यवान ब्रांड में टीसीएस शीर्ष पर, दो ब्रांड रिलायंस समूह के

नई दिल्ली, एक जून (वार्ता) दुनिया की अग्रणी ब्रांड कंसल्टेंसी कंपनी इंटरब्रांड की ताजा रिपोर्ट में टाटा समूह की कंपनी टीसीएस भारत के सबसे मूल्यवान पांच ब्रांड में और पहले पांच में रिलायंस समूह के दो ब्रांड- रिलायंस और जियो को भी रखा गया है।
इंटरब्रांड ने भारत के शीर्ष 50 सबसे मूल्यवान ब्रांडों की लिस्ट जारी की है। 1,09,576 करोड़ रुपए के ब्रांड मूल्य वाली टाटा कंसल्टेसी सर्विसेज लि (टीसीएस) सबसे ऊपर है। शीर्ष पांच ब्रांड में इन्फोसिस, एचडीएफसी का भी नाम है। सूची में एसबीआई और आईसीआईसीआई क्रमश: नौवें और दसवें स्थान पर हैं।
इंटरब्रांड की इस सूची में अरबपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाला रिलायंस दूसरे पायदान पर और रिलायंस उद्योग समूह का ही एक अन्य ब्रांड जियो पांचवे स्थान पर रखा गया है। रिलायंस का ब्रांड मूल्य 65,320 करोड़ रुपए और जियो का ब्रांड मूल्यू 49,027 करोड़ रुपये आंका गया है।
आईटी कंपनी इंफोसिस 53,323 करोड़ के ब्रांड वैल्यू के साथ तीसरे तथा देश का शीर्ष प्राइवेट बैंक एचडीएफसी 50,291 करोड़ रुपये के ब्रांड वैल्यू के साथ चौथे स्थान पर है।
मोबाइल और डिजिटल क्षेत्र की कंपनी जियो पहली बार इस सूची में शामिल है और इस क्षेत्र का एक प्रमुख ब्रांड एयरटेल छठे नंबर पर है।
इंटरब्रांड के आंकड़ों से खुलासा हुआ है कि लिस्ट में शामिल 50 कंपनियों का कुल ब्रांड मूल्याकंन पहली बार 100 अरब डॉलर (8245 अरब रूपए) को पार कर गया है। इस सूची में शीर्ष तीन ब्रांड्स- टीसीएस, रिलायंस और इंफोसिस का ब्रांड मूल्य सूची की पहली 10 कंपनियों के कुल ब्रांड मूल्य का 46 प्रतिशत है। इसी तरह शीर्ष दस कंपनियों के ब्रांड्स का कुल ब्रांड-मूल्य, सूची में शामिल शेष 40 ब्रांडों के संयुक्त ब्रांड-मूल्य से भी अधिक है।
एलआईसी, महिंद्रा, एसबीआई और आईसीआईसीआई भी पहले 10 मूल्यवान भारतीय ब्रांड में शामिल हैं। इनके अलावा टाटा, अदाणी, मारूति सुजुकी, आईटीसी, बजाज ऑटो, अमूल, डाबर, पतंजलि और ब्रिटेनिया जैसे ब्रांड भी पहले 50 की लिस्ट में शामिल हैं।
एयरटेल का ब्रांड मूल्य 465535 करोड़ रुपये है। सूची में सातवें स्थान पर एलआईसी 337920 करोड़ रुपये, आठवें स्थान पर महिंद्रा 311364 करोड़ रुपये, नौवें पर एसबीआई 300553 करोड़ और दसवें स्थान पर ईसीआईसीआई ब्रांड का मूल्य 259153 करोड़ रुपये आंका गया है।
मनोहर, शेखर
वार्ता
More News
नाबार्ड ने जारी की जलवायु रणनीति 2030

नाबार्ड ने जारी की जलवायु रणनीति 2030

23 Apr 2024 | 6:48 PM

मुंबई, 23 अप्रैल (वार्ता) सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुये, राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ( नाबार्ड ) ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर अपने जलवायु रणनीति 2030 दस्तावेज़ का अनावरण किया।

see more..

दलहन

23 Apr 2024 | 6:12 PM

see more..
image