बिजनेसPosted at: Nov 17 2023 8:48PM इरेडा का आईपीओ खुलेगा 21 नवंबर कोअहमदाबाद 17 नवंबर (वार्ता) अवसंरचना वित्त कंपनी दर्जा प्राप्त गैर-जमा लेने वाली गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी इंडियन रिन्यूबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 21 नवंबर को खुलेगा। कंपनी की ओर से शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा है कि कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 21 नवंबर मंगलवार को खुलेगा और 23 नवंबर गुरुवार को बंद होगा। शेयर का मूल्य दायरा 30 रुपये प्रति शेयर से 32 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशक न्यूनतम 460 इक्विटी शेयर्स के लिए और उसके बाद 460 इक्विटी शेयर्स के गुणकों में बोली लगा सकते हैं। इस ऑफर में 403,164,706 इक्विटी शेयरों तक के नए शेयर जारी किये जायेंगे और 268,776,471 शेयरों तक ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल है जो कुल मिलाकर 671,941,177 शेयर तक है।अनिल.संजय वार्ता