Wednesday, Jan 15 2025 | Time 16:05 Hrs(IST)
image
बिजनेस


कोटक महिंद्रा बैंक की स्कूल ऑफ सस्टेनेबिलिटी की स्थापना के लिए आईआईटी कानपुर से साझेदारी

नयी दिल्ली 14 दिसंबर (वार्ता) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटीके) और कोटक महिंद्रा बैंक ने आज कोटक स्कूल ऑफ सस्टेनेबिलिटी - आईआईटी कानपुर में शुरू करने की घोषणा की।
एकीकृत स्कूल ऑफ सस्टेनेबिलिटी की स्थापना के लिए बैंक ने आईआईटी कानपुर के साथ साझेदारी की है। करने की घोषणा की। आईआईटी कानुपर के निदेशक प्रो एस गणेश और बैंक के अध्यक्ष प्रकाश आप्टे ने आज यहां यह घोषणा की।
इस मौके पर प्रो गणेश ने कहा “स्थिरता हमारे समय की सबसे प्रमुख वैश्विक चुनौतियों में से एक बनकर उभरी है जिसके लिए विभिन्न हितधारकों को एक साथ काम करने की आवश्यकता है और इस मिशन में हमारे जैसे शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। आईआईटी कानपुर की कई अग्रणी पहलों को जोड़ते हुए और कोटक महिंद्रा बैंक के उदार सीएसआर फंडिंग समर्थन के साथ, संस्थान विचारशील नेतृत्व प्रदान करने, स्थिरता कार्यों के लिए ठोस समाधान विकसित करने और भविष्य की पीढ़ियों को तैयार करने के समग्र दृष्टिकोण के साथ सतत विकास का नेतृत्व करने के लिए 'कोटक स्कूल ऑफ सस्टेनेबिलिटी' की स्थापना कर रहा है।”
श्री आप्टे ने कहा, “हमें आईआईटी कानपुर के सहयोग से कोटक स्कूल ऑफ सस्टेनेबिलिटी की स्थापना की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह सहयोग आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय मापदंडों पर सकारात्मक प्रभाव के माध्यम से समुदायों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने के हमारे सीएसआर दृष्टिकोण के अनुरूप है, जो भारत के सामाजिक विकास उद्देश्यों और संयुक्त राष्ट्र के एसडीजी के अनुरूप है। हमारा मानना है कि इस स्कूल के निर्माण से कोटक और आईआईटी कानपुर दोनों को एक परंपरा विकसित करने और स्थिरता की दिशा में काम करने का सही समय पर अवसर मिल है, जो आज हमारे सामने अस्तित्व को बचाने की सबसे महत्वपूर्ण चुनौती है।”
कोटक स्कूल ऑफ सस्टेनेबिलिटी का नेतृत्व दुनिया भर के अनुभवी प्रोफेसरों और अग्रणी उद्योग विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा। स्कूल को स्थिरता के विभिन्न विषयों में स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों शैक्षणिक और कौशल-निर्माण कार्यक्रम चलाने के लिए स्थापित किया गया है। स्कूल आईआईटी कानपुर के मुख्य परिसर में एक हरे रंग वातावरण में स्थित होगा जो ऊर्जा, पानी और अपशिष्ट पर नेट ज़ीरो प्रैक्टिस के साथ प्लैटिनम-रेटेड होगा।
शेखर
वार्ता
More News
शेयर बाजार की गिरावट पर लगा ब्रेक

शेयर बाजार की गिरावट पर लगा ब्रेक

14 Jan 2025 | 11:50 PM

मुंबई 14 जनवरी (वार्ता) अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों और राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से पहले विश्व बाजार की तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर यूटिलिटीज, पावर, कमोडिटीज, ऑटो, धातु और दूरसंचार समेत 17 समूहों में हुई लिवाली की बदोलत आज शेयर बाजार में पिछले लगातार चार दिन से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया।

see more..
image