Friday, Jan 17 2025 | Time 10:14 Hrs(IST)
image
बिजनेस


जापान देगा नौ परियोजनाओं के लिए 232.209 अरब येन का ऋण

नयी दिल्ली 20 फरवरी (वार्ता) जापान सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में नौ परियोजनाओं के लिए 232.209 अरब येन का आधिकारिक विकास सहायता (ओडीए) ऋण देने की प्रतिबद्धता जताई है।
वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग में अतिरिक्त सचिव विकास शील और भारत में जापान के राजदूत सुजुकी हिरोशी के बीच आज इस संबंध में ऋण की स्वीकृति का आदान-प्रदान किया गया। ओडीए ऋण सहायता जिन परियोजनाओं के लिए मंजूर की गयी है उनमें उत्तर पूर्व सड़क नेटवर्क कनेक्टिविटी सुधार परियोजना (चरण 3) (किश्त दो ): धुबरी-फुलबारी पुल (34.54 अरब येन) ,उत्तर पूर्व सड़क नेटवर्क कनेक्टिविटी सुधार परियोजना (चरण 7): एनएच 127बी (फुलबारी-गोएराग्रे खंड) (15.56 अरब येन), तेलंगाना में स्टार्ट-अप और नवाचार को बढ़ावा देने की परियोजना (23.7 अरब येन) , चेन्नई पेरिफेरल रिंग रोड (चरण 2) के निर्माण की परियोजना (49.85 अरब येन), हरियाणा में स्थायी बागवानी को बढ़ावा देने की परियोजना (किश्त एक) (16.21 अरब येन), राजस्थान में जलवायु परिवर्तन प्रतिक्रिया और परितंत्र सेवा संवर्धन के लिए परियोजना (26.13 अरब येन), नागालैंड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, कोहिमा में मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्थापना के लिए (10 अरब येन), उत्तराखंड में शहरी जल आपूर्ति प्रणाली में सुधार के लिए परियोजना (16.21 अरब येन) और समर्पित माल गलियारा परियोजना (चरण 1) (किश्त 5) (40 अरब येन) शामिल है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सड़क नेटवर्क कनेक्टिविटी परियोजनाओं का लक्ष्य भारत के उत्तर पूर्व क्षेत्र में बुनियादी ढांचे का समुचित विकास करना है, जबकि चेन्नई पेरिफेरल रिंग रोड परियोजना का उद्देश्य यातायात भीड़ को कम करना और राज्य के दक्षिणी हिस्से से कनेक्शन को मजबूत करना है। नागालैंड में परियोजना मेडिकल कॉलेज अस्पताल विकसित करके तृतीयक स्तर की चिकित्सा सेवा वितरण व्यवस्था विकसित करने में मदद करेगी, इससे सकल स्वास्थ्य कवरेज में काफी योगदान होगा। तेलंगाना में एक अनूठी परियोजना महिलाओं और ग्रामीण आबादी पर ध्यान केंद्रित करने के साथ उद्यमशीलता कौशल को उभारने और एमएसएमई के व्यापार विस्तार को बढ़ावा देने में मदद करेगी। हरियाणा में, यह परियोजना स्थायी बागवानी को बढ़ावा देगी और फसल विविधीकरण तथा बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देते हुए किसानों की आय बढ़ाने में मदद करेगी। राजस्थान में वानिकी परियोजना वनीकरण, वन और जैव विविधता संरक्षण के माध्यम से परितंत्र को और भी सुदृढ़ करेगी। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में, परियोजना का लक्ष्य शहरी कस्बों को लगातार जल आपूर्ति प्रदान करना है। समर्पित माल गलियारा परियोजना की पांचवीं किश्त नई समर्पित माल रेलवे प्रणाली के निर्माण में मदद करेगी और माल ढुलाई में आई तेजी को संभालने में सक्षम इंटरमॉडल लॉजिस्टिक्स सिस्टम का आधुनिकीकरण करेगी।
भारत और जापान के बीच 1958 से द्विपक्षीय विकास सहयोग का एक लंबा और उपयोगी इतिहास रहा है। भारत-जापान संबंधों के प्रमुख स्तंभ आर्थिक साझेदारी में पिछले कुछ वर्षों में लगातार प्रगति हुई है। इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए ऋण की स्वीकृति के आदान-प्रदान से भारत और जापान के बीच रणनीतिक तथा वैश्विक साझेदारी और भी मजबूत होगी।
शेखर
वार्ता
More News
महाकुंभ में कार्डबोर्ड पैकेजिंग बॉक्स के पोर्टेबल बिस्तर

महाकुंभ में कार्डबोर्ड पैकेजिंग बॉक्स के पोर्टेबल बिस्तर

16 Jan 2025 | 11:51 PM

बेंगलुरु 16 जनवरी (वार्ता) ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन इंडिया महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही पुलिसकर्मियों और अस्पताल को भी उपलब्ध कराये जायेंगे।

see more..
इंफोसिस का शुद्ध मुनाफा 11.4 प्रतिशत उछलकर 6806 करोड़ पर

इंफोसिस का शुद्ध मुनाफा 11.4 प्रतिशत उछलकर 6806 करोड़ पर

16 Jan 2025 | 11:44 PM

मुंबई 16 जनवरी (वार्ता) सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सकल शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 6106 करोड़ रुपये के मुकाबले 11.4 प्रतिशत उछलकर 6806 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

see more..
अडानी समूह पर निशाने साधने वाली अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च का अध्याय समाप्त

अडानी समूह पर निशाने साधने वाली अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च का अध्याय समाप्त

16 Jan 2025 | 11:39 PM

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (वार्ता) भारतीय अरबपति गौतम अडानी की कंपनियों के खिलाफ अपनी विवादास्पद वित्तीय रिपोर्टों के लिए चर्चा में आयी अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च के प्रवर्तक ने अचानक अपनी फर्म को बोरिया बिस्तर समेटने की घोषणा कर दी है।

see more..
एक्सिस बैंक का मुनाफा 3.8 प्रतिशत बढ़ा

एक्सिस बैंक का मुनाफा 3.8 प्रतिशत बढ़ा

16 Jan 2025 | 11:34 PM

मुंबई 16 जनवरी (वार्ता) निजी क्षेत्र के बैंक एक्सिस बैंक ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 6304 करोड़ रुपये का शुद्ध एकल लाभ अर्जित किया जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 6071 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 3.8 प्रतिशत अधिक है।

see more..
श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस ने पेश की नयी सुनीश्चित लाभ वाली बीमा एवं बचत योजना

श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस ने पेश की नयी सुनीश्चित लाभ वाली बीमा एवं बचत योजना

16 Jan 2025 | 11:31 PM

मुंबई 16 जनवरी (वार्ता) श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस ने एक गैर-भागीदारी व्यक्तिगत बचत एवं बीमा योजना श्रीराम लाइफ सुनिश्चित लाभ योजना प्रस्तुत करने की घोषणा की है जिसमें भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का 668 प्रतिशत तक के गारंटीशुदा प्रतिफल की गारंटी शामिल है।

see more..
image