Wednesday, Dec 4 2024 | Time 02:35 Hrs(IST)
image
बिजनेस


इस्पात आयात रुकावट से छोटी, मझोली इंजीनियरिंग इकाइयों को होगा नुकसान: ईईपीसी इंडिया

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद (ईईपीसी इंडिया) ने सरकार से इस्पात के आयात के खिलाफ ऐसा कोई उपाय न करने को कहा है जिससे घरेलू कीमतें बढ़े और देश में ऐसे विनिर्माताओं को नुकसान हो जो इस्पात को कच्चे माल के रूप में इस्तेमाल करते हैं।
संगठन का कहना है कि देश में इस समय तैयार इस्पात की खपत उत्पादन की तुलना में अधिक तेज गति से बढ़ रही है ऐसे में इस्पात का उत्पादन करने वाली कंपिनयों को बाहर से आने वाले इस्पात से किसी नुकसान की संभावना नहीं दिखती।
ईईपीसी ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “चीन और अन्य देशों से स्टील आयात को प्रतिबंधित करने से भारतीय इंजीनियरिंग सामान निर्माताओं और निर्यातकों, खासकर सूक्ष्म , लघु और मझोले उद्यमों (एमएसएमई) पर गंभीर असर पड़ सकता है, क्योंकि वे अपनी परिचालन व्यवहार्यता बनाए रखने के लिए प्रतिस्पर्धी स्टील कीमतों पर निर्भर हैं।” संगठन का यह बयान ऐसे समय आया है जब चीन से इस्पात के आयात में उछाल को लेकर घरेलू इस्पात विनिर्माताओं पर दुष्प्रभाव की आशंका जातायी जा रही है।
ईईपीसी का कहना है कि यह उछाल केवल चीन से आयात पर ही नहीं है, बल्कि जापान और वियतनाम से इस्पात आयात में उछाल कहीं ज्यादा है। उसने इस मुद्दे पर मुक्त व्यापार समझौतों में माल के उद्गम स्थल की शर्त का सख्ती से अनुपालन कराने की सिफारिश की है।
ईईपीसी इंडिया के अध्यक्ष अरुण कुमार गरोडिया ने कहा, “घरेलू स्टील की कीमतों को प्रतिस्पर्धी बनाए रखना जरूरी है। चीनी स्टील और भारतीय-निर्मित स्टील के बीच कीमत का अंतर काफी अधिक है। यह मूल्य लाभ इस्पात की खपत पर चलने वाले उद्योगों, खासकर एमएसएमई को घरेलू और वैश्विक बाजारों में प्रतिस्पर्धी बने रहने में सक्षम बनाता है।”
बयान में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले पांच महीनों के दौरान देश के कच्चे इस्पात के उत्पादन में 4.44 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि तैयार इस्पात के उत्पादन में पिछले वर्ष की तुलना में 5.30 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस बीच, इस्पात की खपत में 13.78 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई। उत्पादन और खपत के बीच यह उल्लेखनीय अंतर बढ़ती घरेलू मांग को पूरा करने के लिए आयात की आवश्यकता को उजागर करता है।
श्री गरोडिया ने कहा, “हम सरकार से आग्रह करते हैं कि वह स्टील के आयात पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त शुल्क या सुरक्षा उपाय न लगाए। इस तरह के कदम से इंजीनियरिंग सामान क्षेत्र पर गंभीर असर पड़ सकता है।”
इस्पात बाजार की संयुक्त संयंत्र समिति (जेपीसी) के आंकड़ों के अनुसार, चीन से तैयार इस्पात के आयात में वृद्धि हुई है, जो 31.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। पर ईईपीसी का कहना है कि यहां यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह प्रवृत्ति चीन तक ही सीमित नहीं है। जापान से इस्पात आयात में 130 प्रतिशत, वियतनाम से 52 प्रतिशत और कोरिया से छह प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके अतिरिक्त, जबकि चीन से आयात की मात्रा बढ़ी है, चीन से कुल आयात का हिस्सा 31 प्रतिशत से थोड़ा कम होकर 30.5 प्रतिशत हो गया है। इसके विपरीत, आयात में जापान का हिस्सा 14.3 प्रतिशत से बढ़कर 24.6 प्रतिशतहो गया है।
साथ में ईईपीसी ने यह भी कहा है कि विशेष रूप से भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते ( एफटीए) करने वाले व्यापारिक भागीदारों के यहां से आयात में व्यापक वृद्धि के संबंध मेंअधिक गहन जांच की आवश्यकता हो सकती है। परिषद का कहना है कि एफटीए के तहत माल की उत्पत्ति संबंधी शर्तों का अनिवार्यत: पालन कराया जाना चाहिए।
ईईपीसी का मानना ​​है कि इस्पात जैसे किफायती कच्चे माल की सुविधा के बिना, महत्वाकांक्षी ‘मेक इन इंडिया’ पहल, विशेष रूप से उच्च मूल्य वाले क्षेत्रों में, काफी चुनौतियों का सामना करेगी।
मनोहर, उप्रेती
वार्ता
More News
गोमैकेनिक ने टॉप असिस्ट लॉन्च किया

गोमैकेनिक ने टॉप असिस्ट लॉन्च किया

03 Dec 2024 | 8:48 PM

नयी दिल्ली 03 दिसंबर (वार्ता) कार सेवा और मरम्मत प्लेटफ़ॉर्म गोमैकेनिक ने ‘टॉप असिस्ट’ की शुरुआत की है, जो चौबीस घंटे सातों दिन राष्ट्रव्यापी सड़क किनारे सहायता सेवा है।

see more..
निर्यात बाजार में भारत की प्रतिस्पर्धा क्षमता में 10 साल में उल्लेखनीय सुधार हुआ है:वाणिज्य मंत्रालय

निर्यात बाजार में भारत की प्रतिस्पर्धा क्षमता में 10 साल में उल्लेखनीय सुधार हुआ है:वाणिज्य मंत्रालय

03 Dec 2024 | 8:33 PM

नयी दिल्ली,03 दिसंबर (वार्ता) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के एक विश्लेषण में कहा गया है कि रत्नों एवं अर्ध मूल्यवान पत्थरों , पेट्रोलियम तेल तथा कृषि रसायन जैसे विश्व बाजार के कुछ उत्पाद खंडों में भारत की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता में पिछले 10 वर्षों में उल्लेखनीय विस्तार हुआ है।

see more..
स्कोडा ऑटो इंडिया ने की काइलैक रेंज में आकर्षक कीमतों की घोषणा

स्कोडा ऑटो इंडिया ने की काइलैक रेंज में आकर्षक कीमतों की घोषणा

03 Dec 2024 | 8:30 PM

मंडी, 03 दिसंबर (वार्ता) स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी नई सब 4 मीटर एसयूवी काइलैक को लॉन्च कर इस सेगमेंट में पहली बार कदम रखा है।

see more..
रुपया सात पैसे मजबूत

रुपया सात पैसे मजबूत

03 Dec 2024 | 8:30 PM

मुंबई 03 दिसंबर (वार्ता) तेल आयातकों एवं बैंकरों की डॉलर मांग कमजोर पड़ने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया सात पैसे चढ़कर 84.66 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

see more..
टाटा पावर-डीडीएल और टीएचडीसीआईएल ने किया समझौता

टाटा पावर-डीडीएल और टीएचडीसीआईएल ने किया समझौता

03 Dec 2024 | 8:30 PM

नयी दिल्ली, 03 दिसंबर(वार्ता) घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा क्षेत्र के विकास हेतु कौशल विकास एवं प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड और टेहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन ने आपस में समझौता किया है, जिसका उद्देश्य बिजली के घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार के हिसाब से योग्य एवं दक्ष पेशेवर तैयार करना है।

see more..
image