Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:17 Hrs(IST)
image
बिजनेस


एनएसई के नए एमडी एवं सीईओ के लिए चयन समिति बनी

मुंबई, 05 दिसंबर (वार्ता) देश के प्रमुख शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निदेशक मंडल ने नये प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एमडी एवं सीईओ) के चयन के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया जिसमें आनंद महिंद्रा और रिजर्व बैंक की पूर्व डिप्टी गवर्नर ऊषा थोराट भी शामिल हैं।
एनएसई ने आज यहाँ बताया कि सुश्री चित्रा रामकृष्ण के इस पद से इस्तीफा दिये जाने के मद्देनजर चयन समिति बनायी गयी है जिसमें एनएसई के पब्लिक इंटरेस्ट निदेशकों सर्वश्री दिनेश कनाबार और टीवी मोहनदास पई के अतिरिक्त महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा और रिजर्व बैंक की पूर्व डिप्टी गवर्नर ऊषा थोराट स्वतंत्र वाह्य विशेषज्ञ के रूप में शामिल किये गये हैं।
चयन समिति उचित प्रक्रिया के बाद नामांकन और पारिश्रमिक समिति और एनएसई के बोर्ड को समुचित निर्णय लेने के लिए नामों की अनुशंसा करेगी।
शेखर अजीत
वार्ता
image