Friday, Apr 19 2024 | Time 07:23 Hrs(IST)
image
बिजनेस


शकर खोपरा बुरा नारियल मजबूत :खाद्य तेलो में कामकाज: दलहनो के साथ दालो में घटबढ :नये गेहू की आवक अनाज सामान्य

इदौर 16 जनवरी (वार्ता़) स्थानीय सियागंज किराना बाजार में पुछपरख सुधार से शकर 3950/3980 रुपये रही ।नारियल साबूदाना में मांग रही खोपरा गोला तथा बूरा में दिसावरी मजबूती से तेजी रही अन्य किराना जिसों में मांग रही । खाद्य तेलो में भाव घटबढ लिये रहे। दलहनो में मिलो की लेवाली रही दाल में घटबढ दर्ज की गयी वहीं अनाज में कामकाज सामान्यवत बना रहा।इस बीच 20 बोरी नया गेहू आया जो मोहरत कामकाज में 2171 रूपये बिका ।
किराना बाजार स्थानीय सियागंज किराना बाजार में लेवाली के चलते शकर 3950/3980 रूपए बोली गई। नारियल में ग्राहकी होने से भाव ऊचे रहे । नारियल में 07 गाडी आवक हुई ।खोपरा गोला में खरीदी होने से 84 से 94 तथा खोपरा बूरा में 2250/3550 रूपए पर कामकाज हुआ। सूखे मेवे तथा साबूदाना मांग निकलने से तेजी रहा। हल्दी में पुछपरख शुरू हो गयी । बैँसन 4900 रूपये प्रति 50 किलो बोला गया ।अन्य किराना जिंसो में कामकाज सामान्यवत बना ।
तेल खाद्य तेलों में उठाब रहा आज सोयाबीन रिफाइंड 728/730 रूपये बोला गया वही इँदौर पाम 685/690 रूपये रहा। लाइनो की मडीयो में सोयाबीन 3000/3050 रूपये बिका ।
दाल दलहन /दलहनों में कामकाज छिटपुट रहा ।सौदो में आज चना कांटा 6500/6600 रुपये बिका। मंसूर 4500 से 4600 मूंग 4500 से 4700 तथा हल्के पतले माल 4000 से 4100 रुपए रहे। तुअर 4000/4700 उडद 6100/6200 रूपये बिकी। दालों में तुंवर दाल 200 रूपये उची बिकी इस बीच आयतित चना दाल 8000/8600 रूपये बिकी वही मंसूर मूग सहित अन्य दालो में कामकाज सामान्यवत बना रहा ।
अनाज : दिसावरी आटा मैंदा मिलो की लेवाली सीमित रही इस बीच साउथ्र के लिये आटा मैंदा मिल क्वालिटी गेहूं में कामकाज 2000/2340 के स्तर पर चला।गेहू की आवक 400 बोरी हुई1आज 20 बोरी नया गेहू आया । ज्वार में लेवाली बने रहने से कारोबार सामान्यवत रहा 1 आज मंडी में 200 बोरी के करीब मक्का आई जो 1330/ 1370 रूपये बिकी पीली मक्का इन्दौर डिलेवरी 1470 घाटा विल्लोद 1485 धूलिया 1470 रुपये बोली गई ।चावल में कामकाज सुधार लिये रहा ।
सं विश्वकर्मा
जारीवार्ता
More News
डॉ विजय कुमार यादव एएमएचएसएससी के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

डॉ विजय कुमार यादव एएमएचएसएससी के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

18 Apr 2024 | 8:26 PM

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (वार्ता) कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के अधीन कार्यरत अपैरल, मेड अप्स और होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल (एएमएचएसएससी) डॉ. विजय कुमार यादव को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है डॉ यादव की नियुक्ति एक अप्रैल 2024 से प्रभावी हो गयी है।

see more..
रुपया 11 पैसे मजबूत

रुपया 11 पैसे मजबूत

18 Apr 2024 | 8:24 PM

मुंबई 18 अप्रैल (वार्ता) दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के लगातार दूसरे दिन गिरने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 83. 51 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

see more..
image