Tuesday, Apr 23 2024 | Time 18:08 Hrs(IST)
image
बिजनेस


ढाई हजार करोड़ का निवेश करेगी एएआई

नयी दिल्ली 16 जनवरी (वार्ता) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने अगले वित्त वर्ष में ढाई हजार करोड़ रुपये के पूँजी निवेश की योजना बनायी है।
प्राधिकरण के अध्यक्ष गुरुप्रसाद मोहापात्रा ने आज यहाँ संवाददाताओं से एएआई की पिछले साल की उपलब्धियों की चर्चा के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि प्राधिकरण ने वित्त वर्ष 2017-18 में 2,500 करोड़ रुपये के निवेश की योजना तैयार की है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि बजट में यह राशि एएआई को आवंटित कर दी जायेगी। चालू वित्त वर्ष के दौरान प्राधिकरण ने दो हजार करोड़ रुपये के पूँजी निवेश का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि यह पाँच साल में 17 हजार करोड़ रुपये के पूँजी निवेश की योजना का हिस्सा है।
श्री मोहापात्रा ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में 60 करोड़ रुपये की लागत से तेजू हवाई अड्डे पर इंफ्रास्ट्रक्चर के आधुनिकीकरण का काम इस साल अप्रैल तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। नयी परियोजनाओं में सिक्किम में पाक्योंग हवाई अड्डा निर्माणाधीन है तथा यहाँ इस साल मई-जून तक परिचाल शुरू होने की उम्मीद है। परियोजना पर 565 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है।
कोलकाता में एटीसी की नयी इमारत का निर्माण किया जा रहा है जिसकी ऊँचाई 57.8 मीटर होगी। इस पर 458 करोड़ रुपये की लागत आयेगी तथा निर्माण इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।
इसके अलावा 375 करोड़ रुपये की लागत से नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए), नागरिक विमानन सुरक्षा ब्यूरो, विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण अधिकारी संस्थान तथा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के नये कार्यालयों का निर्माण किया जा रहा है। इनका निर्माण कार्य वर्ष 2019 तक पूरा होने की उम्मीद है।
श्री मोहापात्रा ने कहा कि दिल्ली के बाद जयपुर और लखनऊ हवाई अड्डे भी कैट3 उपकरणों से लैस हो चुके हैं। इस साल सितंबर तक कोलकाता और अमृतसर के भी कैट3 हो जाने की उम्मीद है जिससे वहाँ कम दृश्यता में भी विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ हो सकेगी।
उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष में देश के हवाई अड्डों पर यात्रियों की संख्या 17 प्रतिशत बढ़कर 26 करोड़ 10 लाख पर पहुँचने की संभावना है। साथ ही हवाई जहाजों का परिचालन 15 फीसदी बढ़कर 20 लाख पर तथा माल ढुलाई 7.1 फीसदी बढ़कर 30 लाख टन पर पहुँचने की उम्मीद है।
अजीत/शेखर
वार्ता
More News
वर्ष 2023 की अंतिम तिमाही में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 93.61 करोड़ रही

वर्ष 2023 की अंतिम तिमाही में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 93.61 करोड़ रही

23 Apr 2024 | 5:50 PM

नयी दिल्ली 23 अप्रैल (वार्ता) देश में इंटरनेट उपभोक्ताओं की कुल संख्या दिसम्बर 2023 के अंत में बढ़कर 93.61 करोड़ हो गई जो सितम्बर 2023 के अंत में 91.81 करोड़ थी।

see more..
खाद्य तेलों में टिकाव; दालें महंगी

खाद्य तेलों में टिकाव; दालें महंगी

23 Apr 2024 | 5:47 PM

नयी दिल्ली 23 अप्रैल (वार्ता) विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर उठाव सुस्त रहने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में टिकाव रहा जबकि दालें 400 रुपये प्रति क्विंटल तक महंगी हो गई वहीं अन्य जिंसों के भाव स्थिर रहे।

see more..
डेटा खपत में रिलायंस जियो दुनिया में नंबर एक ऑपरेटर

डेटा खपत में रिलायंस जियो दुनिया में नंबर एक ऑपरेटर

23 Apr 2024 | 5:43 PM

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता) भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में अपनी धाक जमाने के बाद रिलायंस जियो ने डेटा खपत के मामले में भी एक नया वैश्विक रिकॉर्ड कायम किया है, डेटा ट्रैफिक के मामले में वह नंबर एक सेवा प्रदाता बन गयी है।

see more..
शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी

23 Apr 2024 | 5:40 PM

मुंबई 23 अप्रैल (वार्ता) विदेशी बाजार के सकारात्मक रुझान की बदौलत स्थानीय स्तर पर दूरसंचार, रियल्टी, टेक और यूटिलिटीज समेत सोलह समूहों में हुई लिवाली से आज शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी रही।

see more..
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में टिकाव

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में टिकाव

23 Apr 2024 | 5:37 PM

नयी दिल्ली 23 अप्रैल (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज यथावत रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
image