Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:31 Hrs(IST)
image
बिजनेस


रुपया 10 पैसे सुधरा

रुपया 10 पैसे सुधरा

मुंबई 20 फरवरी (वार्ता) दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने तथा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के बड़ी मात्रा पूँजी बाजार में निवेश के कारण बैंकों की डॉलर बिकवाली से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 10 पैसे सुधरकर 66.92 रुपये प्रति डॉलर पर पहुँच गया। यह भारतीय मुद्रा की 09 फरवरी के बाद की सबसे बड़ी तथा लगातार दूसरे कारोबारी दिवस की तेजी है। गत दिवस यह पाँच पैसे चढ़कर 67.02 प्रति डॉलर रही थी। रुपये की शुरुआत कमजोर रही। यह एक पैसे फिसलकर 67.03 रुपये प्रति डॉलर पर खुली। कुछ देर बाद ही 67.04 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के न्यूनतम स्तर तक उतरने के बाद यह लगातार बढ़त में रही। अमेरिका में अवकाश के दिन भारतीय बाजार में एफपीआई के बड़े निवेश से भारतीय मुद्रा को बल मिला। एफपीआई ने आज बाजार में 120.96 करोड़ डॉलर यानी 8,109.68 करोड़ रुपये लगाये। इससे एक समय रुपया 66.89 रुपये के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुँचने के बाद गत दिवस की तुलना में 10 पैसे चढ़कर 66.92 रुपये प्रति डाॅलर पर बंद हुआ। कारोबारियों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राअों के बास्केट में डॉलर के लुढ़कने से रुपये को बल मिला। साथ ही बैंकों की डॉलर बिकवाली से भी भारतीय मुद्रा मजबूत हुई है। अजीत अर्चना वार्ता

More News
बैंकों की तेजी ने बाजार को दी उड़ान

बैंकों की तेजी ने बाजार को दी उड़ान

25 Apr 2024 | 5:48 PM

मुंबई 25 अप्रैल (वार्ता) विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर एक्सिस बैंक और एसबीआई समेत 22 दिग्गज कंपनियों की करीब छह प्रतिशत तक की तेजी से आज शेयर बाजार ने उड़ान भरी।

see more..
image