Friday, Mar 29 2024 | Time 17:35 Hrs(IST)
image
बिजनेस


जेवराती मांग से चढ़ा सोना

जेवराती मांग से चढ़ा सोना

नयी दिल्ली,21 फरवरी(वार्ता)वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में नरमी के बावजूद दिल्ली सर्राफा बाजार में जेवराती मांग आने से आज सोना 250 रुपये चमककर साढ़े तीन महीने के उच्चतम स्तर 29,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 100 रुपये चढ़कर 43,200 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। दोनों कीमती धातुओं में सोमवार को गिरावट रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के बीच स्थानीय बाजार में दाम बढ़ने से स्पष्ट है कि कारोबारियों को लगता है कि वैवाहिक मांग जोर पकड़ रही है और कीमतें बढ़ाने से भी इसमें गिरावट नहीं आयेगी। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार,वहां सोना हाजिर 6.40 डॉलर टूटकर 1,230.55 डॉलर प्रति औंस रह गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.8 डॉलर फिसलकर 1,232.4 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राआें की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से पीली धातु पर दबाव बढ़ा है। साथ ही निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पिछली बैठक के विवरण का इंतजार कर रहे हैं जो इसी सप्ताह जारी होने वाला है। इसमें ब्याज दरों में अगली बढ़ोतरी के बारे में कुछ संकेत मिल सकते हैं। लंदन में आज चांदी हाजिर 0.16 डॉलर लुढ़ककर 17.85 डॉलर प्रति औंस पर रही। अजीत.श्रवण जारी वार्ता

image