Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:10 Hrs(IST)
image
बिजनेस


लीबिया में जारी संघर्ष से कच्चे तेल में उबाल

लंदन 29 मार्च (रायटर) अमेरिकी तेल भंडार में हुई बढ़ोतरी के दबाव के बावजूद लीबिया में जारी संघर्ष के कारण आपूर्ति में आयी बाधा से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आज कच्चे तेल में उबाल रहा।
लंदन में ब्रेंट क्रूड का वायदा 0.15 डॉलर की बढ़त के साथ 51.48 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। मई का अमेरिकी स्वीट क्रूड वायदा भी 0.11 डॉलर की तेजी के साथ 48.48 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
विश्लेषकों के अनुसार अमेरिकी तेल भंडार में रही बढोतरी से कच्चे तेल पर दबाव है लेकिन ओपेक समझौते की अवधि बढ़ने की संभावना तथा लीबिया में आपूर्ति में आयी बाधा से इसकी कीमतें चढ़ गयीं।
लीबिया में शरारा तथा वफा तेल कुएं से होने वाला उत्पादन वहां जारी सशस्त्र संघर्ष की वजह से बाधित हो गया है। इसके कारण इन दोनों का उत्पादन घटकर लगभग ढाई लाख बैरल प्रतिदिन रह गया है।
अर्चना. टंडन
रायटर
image