Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:56 Hrs(IST)
image
बिजनेस


शकर खोपरा गोला में मांग कमजोर भाव घटे :खाद्य तेलों में नरमी

इंदौर 28 मई (वार्ता) सियागंज किराना बाजार में बीते सप्ताह खरीदी कमजोर रही । लेवाली से शकर 3920/3970 रूपये खुलने के बाद 3880/3950 होकर बंद हुयी । खोपरा गोला 97/107 बूरा 2350 /3700 रूपये पर बिका। नारियल लेवाली से भाव तेजी लिये रहे । हल्दी तथा साबूदाने में मांग से भाव ऊंचे रहे । खाद्यतेलों में काउन्टर सेल से सप्ताहांत भाव घटबढ लिये रहे ।

किराना बाजार बजट के चलते सियागंज में बीता सप्ताहांत ग्राहकी बढत वाला रहा । शकर 3920/3970 रूपये के स्तर पर खुलने के बाद ऊंचे में 4050 रुपये बिकी । हालांकि कारोबार के अंतिम दिन 3880/3950 रुपये होकर बंद हुई। शकर की दैनिक आवक 14/15 गाडी रही। नारियल की विभिन्न भर्तियों में ग्राहकी निकलने से भाव तेजी लिये रहे। नारियल की दैनिक आवक 5/6 गाडी बताई गयी। खोपरा गोला में ग्राहकी से सुधार दर्ज किया गया ।इसमें कामकाज 97 /107 के स्तर पर चला । वहीं खोपरा बूरा ग्राहकी कमी से 2425 /3700 रूपये बोला गया । लेवाली बढने से साप्ताहांत दिशावरी समर्थन से साबूदाना मजबूत बना रहा। अन्य किराना जिंसों में घ्रटबढ दर्ज की गयी।
तेल / ग्राहकी सीमित होने से खाद्य तेलों के भाव धटबढ लिए रहे । कारोबार के प्रारम्भ दिवस में सोयाबीन तेल में 635 /637 रूपये खुलने के बाद 620/622 पर बंद हुआ। इस बीच मुगफली तेल 1020/1040 के स्तर पर खुलकर 960/ 980 पर बंद हुआ। तिलहन साप्ताहांत आवक कम रहने से सोयाबीन में भाव ऊंचे रहे कारोबार के अंतिम दिन सोयाबीन में कामकाज 2800/2850 के स्तर पर चला इस बीच पैकिगं तेल टीनों में भाव घटबढ हुयी। साप्ताहांत सरसों तथा रायडे में भाव कमी हुई। सरसों ऊंचे में 4400/4450 रुपये बिकने के बाद 4100/4200 पर थमी । सरसों की अखिल भारतीय आवक पांच लाख बोरी बताई गई।रायडा सरसो के समर्थन स्वरूप 3000/3100 रूपये बिका।

सं विश्वकर्मा
वार्ता
image