Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:50 Hrs(IST)
image
बिजनेस


जीएसटी सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य करेगा सीएससी

जीएसटी सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य करेगा सीएससी

नयी दिल्ली 29 मई (वार्ता) इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत कार्यरत कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) देश में एक जुलाई से लागू होने जा रहे वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के कार्यान्वयन में सुविधा प्रदाता के रूप में काम करेंगें। शीर्ष ग्राम स्‍तरीय उद्यमियों (वीएलई) को प्रशिक्षित करने और सीएससी के माध्‍यम से ग्रामीण भारत में जीएसटी के कार्यान्‍वयन को सक्षम बनाने के लिए जीएसटी सेवा प्रदाता के रूप में सीएससी विषय पर यहां आयोजित कार्यशाल में देश में कार्यरत सीएससी को जीएसटी सुविधा प्रदाता के रूप में प्रस्‍तावित किया गया। सीएससी व्‍यापारियों को पंजीकरण की मदद करने के साथ ही रिटर्न दाखिल करने तथा जीएसटी के तहत विभिन्‍न आवश्‍यकताओं की पूर्ति में मदद करेगा। ये देश भर में जीएसटी के कार्यान्‍वयन से संबंधित प्रशिक्षण आयोजित करेगा। इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसका उद्घाटन करने के दौरान कहा कि ग्राम स्‍तर के उद्यमी डिजिटल भारत के लिए रैपिड एक्‍शन फोर्स हैं और ये भारत में डिजिटल क्रांति के अग्रदूत बन सकते हैं तथा आर्थिक रूप से समावेशी डिजिटल समाज का निर्माण कर सकते हैं। भारत डिजिटल क्रांति के अवसर को छोड़ना नहीं चाहता है बल्‍कि इसका लक्ष्‍य इस क्रांति का अगुवा बनना है और इसमें सीएससी मदद करेगा। उन्‍होंने कहा कि ग्रामीण स्‍तर पर सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए वीएलई सरकार की रणनीति के महत्‍वपूर्ण घटक है और वह दिन दूर नहीं जब दूर-दराज के ग्राहकों तक पहुंचने के लिए निजी उद्यमी सीएससी की तरफ रूख करेंगे। उन्‍होंने कहा कि वर्तमान में 2,50,000 सीएससी के माध्‍यम से लगभग दस लाख लोगों को रोजगार मिल हुआ रहा है और यह आंकड़ा भविष्‍य में 25 लाख तक जा सकता है, क्‍योंकि निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों में सेवाओं का विस्‍तार होगा। शेखर जारी/ वार्ता

More News
स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

19 Apr 2024 | 7:21 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) स्टीलबर्ड हेलमेट की इकाई स्टीलबर्ड बेबी टॉयज ने आज साइकिलिंग और स्केटिंग के लिए खास तौर पर तैयार किए गए बेबी हेलमेट लॉन्च किए।

see more..
डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

19 Apr 2024 | 7:17 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) डेल टेक्नोलॉजीज ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर वाणिज्यिक एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन की नयी रेंट लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 110999 रुपये से लेकर 260699 रुपये तक है।

see more..
वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

19 Apr 2024 | 7:02 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण 23 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आवास ऋण सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। वित्त वर्ष 2023 में ऋण वितरण 61074 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image