Wednesday, Apr 24 2024 | Time 13:00 Hrs(IST)
image
बिजनेस


आईसीआईसीआई बैंक ने लांच किया मोबाइल एेप ‘मनी2इण्डिया’

नयी दल्ली 29 मई (वार्ता) निजी क्षेत्र के देश के शीर्ष बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी नई वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन मनी2इण्डिया (एम2आई) लांच करने की घोषणा की है।
यह बैंक के प्रवासी भारतीयों के लिए ऑनलाइन मनी ट्रांसफर सेवा है। नई वेबसाइट के साथ ही साथ मोबाइल एेप में ऐसी सुविधाएं है जिनसे ग्राहकों का अनुभव और बढ़ेगा। इस वेबसाइट और मोबाइल एेप उपभोक्ताओं को त्वरित गति से मनी ट्रांसफर करने में मदद करता है। एनआरआई अब काफी सुविधापूर्ण एवं आसान तरीके से केवल तीन सामान्य क्लिक के साथ ही अपना पैसा देश में स्थानांतरित कर सकेंगे। इसमें एक बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण दिया गया है जिससे मोबाइल एेप के साथ ही लेनदेन का स्तर देखने के लिए किया जा सकता है।
इसके जरिये प्रवासी भारतीय देश में 100 से भी अधिक संस्थाओं को उनकी सेवा के लिए एम2आई के माध्यम से भुगतान कर सकेंग। वे इसके माध्यम से टेलीफोन बिल, बीमा प्रीमियम, और प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज इत्यादि का भुगतान कर सकेंगे। मनी2इण्डिया का निरंतर उपयोग करने वाले अपने भारतीय प्राप्तकर्ता के खाते में तत्काल पैसा क्रेडिट कर सकेंगे।
बैंक की एमडी एवं सीईओ चंदा कोचर ने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक हमेशा अग्रणी रहा है, तथा भारतीय बैंकिंग उद्योग में अभिनव समाधान पेश कर काफी लोकप्रियता हासिल की है। बैंक अपने ग्राहकों को विश्वस्तरीय सेवाएं प्रदान करने का प्रयास कर रहा है। यह नया एम2इण्डिया प्लेटफॉर्म इन प्रयासों का एक उदाहरण है।
शेखर
वार्ता
More News
नाबार्ड ने जारी की जलवायु रणनीति 2030

नाबार्ड ने जारी की जलवायु रणनीति 2030

23 Apr 2024 | 6:48 PM

मुंबई, 23 अप्रैल (वार्ता) सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुये, राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ( नाबार्ड ) ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर अपने जलवायु रणनीति 2030 दस्तावेज़ का अनावरण किया।

see more..

दलहन

23 Apr 2024 | 6:12 PM

see more..
image