Tuesday, Apr 23 2024 | Time 18:40 Hrs(IST)
image
बिजनेस


चना, दालों, चीनी में नरमी; खाद्य तेलों, गुड़ में टिकाव

नयी दिल्ली 25 जुलाई (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी का रुख रहने के बीच घरेलू स्तर पर पूछ-परख सामान्य रहने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में टिकाव रहा। इसके अलावा गुड़ के भाव भी स्थिर रहे जबकि ग्राहकी सुस्त पड़ने से चना, दालों और चीनी में नरमी रही।
तेल-तिलहन : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अक्टूबर वायदा 72 रिंगिट उछलकर 2,625 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 0.29 सेंट की तेजी के साथ 34.34 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
घरेलू बाजार में सामान्य कारोबार रहने से सरसाें तेल, तिल तेल, सोया रिफाइंड, सोया डिगम, चावल छिलका तेल, पाम ऑयल, मूँगफली तेल और बिनौला तेल के भाव गत दिवस पर ही पड़े रहे। अखाद्य तेलों की कीमतों में भी कमोबेश टिकाव रहा।
अर्चना अजीत
जारी (वार्ता)
image