Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:52 Hrs(IST)
image
बिजनेस


खोपरा गोला खोपरा बूरा में भाव कमी : खाद्य तेल में लेवाली दलहनों में घटबढ दालें नरम अनाज सामान्य

इंदौर 23 सितम्बर (वार्ता)। स्थानीय सियागंज किराना बाजार में लेवाली कमजोर होने से खोपरा गोला 155 से 165 रूपये बोला गया वही खोपरा बूरा में 50 से 75 रूपये नीचे रहे शकर 3875 से 3900 प्रति क्विंटल रही । अन्य किराना जिसो में ग्राहकी बनी रही । खाद्य तेलों में लेवाली सीमित रही इससे मूगफली सोया रिफाइन्ड मजबूत रहा। दलहनों में लेवाली बढने के साथ आवकों के दवाब से घटबढ दर्ज की गई दालों में खरीदी रही जबकि अनाज में कामकाज सामान्वत बना रहा ।
किराना
सियागंज किराना बाजार में छिटपुट खरीदी रही। शकर में कामकाज 3875/ 3900 के स्तर पर चले । आवक 14 मोटर रही। नारियल में भाव ऊचे रहे। खोपरा बुरा में 3000 से 4100 रूपये के स्तर पर मांग चली वही खोपरा गोला 155 /165 रूपये बिका साबूदाने में दिसावर मजबूती लिये बताये गये साबूदाने में नवरात्रि लेवाली से सुधार दर्ज किया गया । रवा मैँदा में त्यौहारी मांग बढने लगी इससे भाव ऊचे रहे।
तेल-तिलहन
खाद्य तेलों में लिवाली सीमितता से सोयाबीन रिफाइंड 675 से 677 रुपये बोला गया वहीं इंदौर मूंगफली तेल 830 से 850 रुपये प्रति दस किलो बिका। सोयावीन तथा सरसों में कामकाज सुधार लिये रहा ।
दाल- दलहन
स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में दलहनों की उपलब्धता कमी के साथ लेवाली होने से आज चना तथा मंसूर सस्ती बिकी जबकि दालो में कामकाज सीमित रहा । आज चना काटा ऊंचे में 5750 रूपये बिका बाद में 5700 होकर थमा । गेहू में दिसावरी आटा मिलो की मांग रही ।गेहू में 1500 बोरी की आवक रही।
संवाद नाग
जारी वार्ता
More News
सितारगंज में आईओसी के 100वां इंडेन बॉटलिंग प्लांट  से आपूर्ति शुरू

सितारगंज में आईओसी के 100वां इंडेन बॉटलिंग प्लांट से आपूर्ति शुरू

28 Mar 2024 | 3:35 PM

नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) सरकारी क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल काॅर्पोरेशन (आईओसी) ने गुरुवार को कहा कि सितारगंज में उसके 100वें अत्याधुनिक इंडेन एलपीजी (घरेलू रसोई गैस) बॉटलिंग प्लांट से एलपीजी भरे सिलेंडरों के पहले ट्रक की निकासी शुरू हो गयी है।

see more..
ल्यूमिनस पावर का सोलर पैनल प्लांट शुरु

ल्यूमिनस पावर का सोलर पैनल प्लांट शुरु

28 Mar 2024 | 3:35 PM

रूद्रपुर 28 मार्च,(वार्ता ) स्थायित एवं सोलर समाधानों को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाते हुए प्रमुख उर्जा समाधान कंपनी ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ ने उत्तराखण्ड के रूद्रपुर में 120 करोड़ रुपए के निवेश से निर्मित सोलर पैनल फैक्टरी का उद्घाटन किया।

see more..
image