Friday, Apr 26 2024 | Time 04:31 Hrs(IST)
image
बिजनेस


दलहनों में मिश्रित रंगत : अनाज में दिसावरी कामकाज

इंदौर,24 सितंबर (वार्ता) बीते सप्ताह दलहन तथा दालों में कारोबारी गतिविधिया सीमित होने से हाजिर भाव घटबढ लिए रहे। दालों में छिटपुट ग्राहकी रही। हालांकि कच्चे मालों के समर्थन से भाव मिश्रित रूप से ऊपर नीचे हुए। गेहूं में दिसावरी खरीदी बताई गई इस दौरान गेहूं मिल क्वालिटी में सौदे 1730/2100 रुपए के स्तर पर चले। मिलगत में इजाफे के साथ मक्का में स्टार्च मिलों की लेवाली रही। चावल में उत्पादन केन्द्रों की मजबूती दर्ज की गई । हालाकि चावल में उपभोक्ता डिमांड भी सुधार लिए रही। पोहे में कामकाज 2800/3200 रुपये के स्तर पर बना रहा ।
दलहन-दाल
बीते सप्ताह में दलहन जिंसों में कामकाज सुधार लिये रहा । सप्ताहांत मंडी में चना 5700/5750 रुपये पर खुलने के बाद ऊचे में 5850 रूपये बिकने के बाद अंतिम दिन 5650/ 5700 रुपये बिका । कामकाज में तुवर 3600/4250, मसूर 3500/3550 मूंग 4500/4700 तथा उड़द 4000/4200 के स्तर पर बताई गई। इस दौरान नए मूंग की उपलब्धता बढी रही जिससे भाव में घटबढ हुई। सप्ताहात उडद में 700 रुपये ऊपर नीचे हुए। कच्चे मालों की घढबढ के साथ ही दालों में भाव मिश्रित रंगत लिये रहे । कारोबार के अंतिम दिन मंसूर के साथ तुवर दाल में सुधार दर्ज किया गया।
अनाज
बीते कारोबार सप्ताह में गेहूं की आवकें कम रही वही डिमांड भी सुस्त बताई गई । सप्ताहांत गेहूं मिल क्वालिटी 1730 /2100 रुपये बिका । गेहू की दैनिक उपलब्धता रही डेढ हजार बोरी की रही। मक्का में यूपी लाइन से उपलब्धता बनी हुई है।बिहार से जरूर मक्का आना कम हुई । ज्वार में पशुपालको की लेवाली से भाव ऊचे रहे ।
सं प्रसाद
वार्ता
More News
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image