खेलPosted at: Nov 8 2024 2:49PM पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया
एडिलेड 08 नवंबर (वार्ता) हारिस राउफ (पांच विकेट) और शाहीन शाह अफरीदी (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद सईम अयूब (82) तथा अब्दुल्लाह शफीक (नाबाद 64) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान ने शुक्रवार को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में 141 गेंदें शेष रहते ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।
164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की सईम अयूब और अब्दुल्लाह शफीक की सलामी जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 137 रन जोड़े। 21वें ओवर में एडम जम्पा ने सईम अयूब को हेजलवुड के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया काे पहली सफलता दिलाई। अयूब ने 71 गेंदों में छह छक्के और पांच चौके लगाते हुए 82 रनों की पारी खेली। अब्दुल्लाह शफीक ने 69 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाते हुए (नाबाद 64) रनों की पारी खेली। बाबर आजम (15) रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने जम्पा के ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का मारकर पाकिस्तान को जीत दिलाई। पाकिस्तान ने 26.3 ओवर में एक विकेट पर 169 रन बनाकर नौ विकेट से मुकाबला जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर एडम जम्पा को एक विकेट मिला।
इससे पहले पाकिस्तान के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 163 के स्कोर पर ढ़ेर कर दिया था। आज यहां पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सकी और ताश के पत्तों की तरह ढह गई। स्टिव स्मिथ ने टीम के लिये सर्वाधिक (35) रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट जेक फ्रेजर मैक्गर्क (13) के रूप में गिरा। उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी ने पगबाधा आउट किया। सातवें ओवर में मैथ्यू शॉट (19) रन बनाकर अफरीदी का शकार बने। जोश इंग्लिस (18), मार्नस लाबुशेन (6), ऐरन हार्डी (14), ग्लेन मैक्सवेल (16), कप्तान पैट कमिंस (13) और एडम जम्पा (18) रन बनाकर आउट हुये। राउफ और अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया को 35 ओवर में 163 के स्कोर पर ढ़ेर कर दिया। इसी के साथ पाकिस्तान को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य मिला है।
पाकिस्तान की ओर से हारिस राउफ ने आठ ओवर में 29 रन देकर पांच विकेट लिये। शाहीन शाह अफरीदी ने आठ ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट झटके। नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
राम
वार्ता