Friday, Mar 29 2024 | Time 17:34 Hrs(IST)
image
चुनाव


कर्नाटक में आप के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त

बेंगलुरु 15 मई (वार्ता) कर्नाटक विधानसभा चुनाव में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) ने 28 उम्मीदवार खड़े किये थे, इन सभी की जमानत जब्त हो गई है।
कर्नाटक विधानसभा के आज आए नतीजों में आप का एक भी उम्मीदवार तीन हजार मत हासिल करने में सफल नहीं हुआ। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 28 में से 19 उम्मीदवार तो एक हजार वोट भी प्राप्त नहीं कर पाये।
आप के शांति नगर विधानसभा से उम्मीदवार रेणुका विश्वनाथन को सबसे अधिक 2658 मत मिले। बेलगाम उत्तर से पार्टी के उम्मीदवार सबसे कम 111 मत मिले। देवर हिप्पारगी से आसिफ हरकल को 2537 मत प्राप्त हुए। श्री रंगापटना से वेंकटेश सी एस को 1942,सी वी रमण नगर से पार्टी के उम्मीदवार मोहन दसारी को 1926 और सरवांग नगर से पृथ्वी रेड्डी 1755 पार्टी के एक हजार से अधिक वोट हासिल करने वालों में शामिल थे।
धारवाड़ से एस एफ पाटिल (153), दावणगोरे साऊथ से राघवेंद्र के एल (157) ,बेलगाम दक्षिण से सदानंद आर मैत्री (180) और गुलबर्गा उत्तर से संजीवकुमार करीकल (198 ) तो 200 वोट हासिल करने में भी विफल रहे ।
मिश्रा आशा
वार्ता
There is no row at position 0.
image