Wednesday, Apr 24 2024 | Time 08:40 Hrs(IST)
image
चुनाव


श्री रमेश ने कहा कि गुजरात सरकार के इस फैसले से अगले 30 साल तक ऊर्जा क्षेत्र की तीन कंपनियों को एक लाख 30 हजार करोड़ रुपए का फायदा होगा और बैंकों को हर साल इसके कारण 18000 करोड़ रुपए का नुकसान होगा। उन्होंने गुजरात सरकार के इस फैसले को ‘मुनाफे का निजीकरण और घाटे का राष्ट्रीयकरण’ करार दिया और अारोप लगाया कि मोदी सरकार चहेते उद्योगपतियों को बचा रही है।
उन्होंने कहा कि इसी तरह से डीआरआई ने एक और खुलासा किया है जिसमें अडानी समूह ने कोयला आयात में 29000 करोड़ रुपए का घोटाला किया है। उनका कहना है कि देश का 80 प्रतिशत कोयला इसी समूह द्वारा आयात किया जाता है। डीआरआई ने घोटाले के मद्देनजर जब काेयला आयात को लेकर हुए करार की जानकारी भारतीय स्टेट बैंक से मांगी तो बैंक ने करारनामा की प्रति देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि सिंगापुर के कानून के अनुसार इसकी प्रति नहीं दी जा सकती है।
प्रवक्ता ने कहा कि इस करार को लेकर कोई दस्तावेज डीआरआई या अन्य को नहीं देने की मांग करते हुए अडानी समूह ने सिंगापुर न्यायालय में याचिका दायर की थी जिसे न्यायालय ने ठुकरा दिया। इसी मामले को अडानी समूह अब बॉम्बे उच्च न्यायालय में लेकर आया है और इस पर 19 सितम्बर को सुनवाई होनी है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि अब परीक्षा मोदी सरकार की नीयत की है। उसकी नियत ठीक होगी तो डीआरआई की मांग के अनुसार इस मामले में विशेष वकील नियुक्त करेगी और अगर उसे उद्योगपतियों की फिक्र होगी तो विशेष वकील नियुक्त नहीं करेगी और मामला चलने देगी। उन्होंने कहा कि अब तक उनके पास जो सूचना है उसके अनुसार कोई विशेष वकील सरकार ने अभी नियुक्त नहीं किया है।
अभिनव संजीव
वार्ता
More News
गुजरात में लोस के लिए 266 उम्मीदवारों के बीच होगा चुनाव

गुजरात में लोस के लिए 266 उम्मीदवारों के बीच होगा चुनाव

23 Apr 2024 | 10:14 AM

गांधीनगर, 22 अप्रैल (वार्ता) गुजरात में लोकसभा चुनाव की सभी सीटों पर एक साथ सात मई को होने वाले चुनाव के लिए नाम वापसी के अंतिम दिन सोमवार को कुल 62 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिये हैं। अब कुल 266 उम्मीदवारों के बीच चुनाव होगा।

see more..
गुजरात में लोस के लिए 266 उम्मीदवारों के बीच होगा चुनाव

गुजरात में लोस के लिए 266 उम्मीदवारों के बीच होगा चुनाव

23 Apr 2024 | 10:14 AM

गांधीनगर, 22 अप्रैल (वार्ता) गुजरात में लोकसभा चुनाव की सभी 26 सीटों पर एक साथ सात मई को होने वाले चुनाव के लिए नाम वापसी के अंतिम दिन सोमवार को कुल 62 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिये हैं। अब कुल 266 उम्मीदवारों के बीच चुनाव होगा।

see more..
उत्तराखंड में लोस चुनाव में कुल 57.24 फीसदी मतदान

उत्तराखंड में लोस चुनाव में कुल 57.24 फीसदी मतदान

22 Apr 2024 | 7:37 PM

देहरादून, 22 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सोमवार को देहरादून सचिवालय में लोकसभा (लोस) सामान्य निर्वाचन के संबंध में संवाददाता सम्मेलन किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 19 अप्रैल को मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूर्ण करायी गयी।

see more..
image