Friday, Mar 29 2024 | Time 13:10 Hrs(IST)
image
चुनाव


उप्र में सातवें चरण के लिए नाम वापसी के अंतिम दिन 20 प्रत्याशियों ने वापस लिये नामांकन

लखनऊ, 20 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश विधानसभा के सातवें एवं अन्तिम चरण के चुनाव के लिए नाम वापसी के अंतिम दिन 20 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लेने के बाद 535 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी0 वेंकटेश ने आज यहां बताया कि सातवें एवं अंतिम चरण के लिए कुल 617 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। नामांकन पत्रों की जांच के बाद 62 पर्चे खारिज हो गए थे और आज 20 प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद अब चुनाव मैदान में कुल 535 प्रत्याशी रह गए हैं।
उन्होंने बताया कि इस चरण के लिए सबसे अधिक 24 प्रत्याशी वाराणसी कैन्ट सीट पर हैं जबकि सबसे कम जौनपुर जिले की केराकत सीट पर छह प्रत्याशी हैं। अन्तिम चरण के लिए सात जिलों की 40 सीटों पर आगामी आठ मार्च को मतदान होगा।
त्यागी
सिंह
वार्ता
There is no row at position 0.
image