Friday, Mar 29 2024 | Time 20:56 Hrs(IST)
image
चुनाव


चुनाव शाह विकास दो अन्तिम आजमगढ

श्री शाह ने कहा की एक ‘‘कसाब” था जिसे पूरी दुनिया जानती थी । अब कसाब का मायने उत्तर प्रदेश में दूसरा हो गया है। ‘क’ का मतलब कांग्रेस ‘स’ का मतलब समाजवादी पार्टी और ‘ब’ का मतलब बसपा। प्रदेश को इन कसाब से मुक्ति दिलानी होगी।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा की सपा-बसपा विकास नही कर सकती है। कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होने कहा “ राहुल बाबा आप हमसे सवाल पूछ रहे हो। आज़मगढ़ वाले आपसे सवाल पूछ रहे है आप 60 साल का जवाब दो। हम जब आएंगे तो पूरा हिसाब लेकर आएंगे आपको पूछना नही पड़ेगा।”
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने 40 हजार से ज्यादा महिलाओं के घर में गैस का चूल्हा पहुंचा दिया है। राहुल बाबा हिसाब मांगते है तो “मैं जवाब देता हूं।” नरेंद्र मोदी ढाई साल में 93 योजनाएं लाये हैं। लखनऊ में बैठी सरकार इसे लागू नही कर पायी। प्रदेश की योजनायें बिजली की तरह आगे नही बढ़ती है। अच्छे दिन 11 मार्च से शुरू होंगे।
सं भंडारी प्रदीप
सिंह
वार्ता
There is no row at position 0.
image