Friday, Mar 29 2024 | Time 21:12 Hrs(IST)
image
इलेक्ट्रॉनिक


सैमसंग ने पेश किया 24 लाख का टीवी

नयी दिल्ली 05 जुलाई (वार्ता) उपभोक्ता इलेक्ट्राॅनिक उत्पाद बनाने वाली कोरियाई कंपनी सैमसंग ने क्वांटम डाॅट प्रौद्योगिकी पर आधारित 24 लाख रुपये मूल्य का एसयूएचडी टेलीविजन पेश किया।
सैमसंग इंडिया इलेक्ट्राॅनिक्स के उपाध्यक्ष (उपभोक्ता इलेक्ट्राॅनिक्स) राजीव भूतानी ने इस वर्ष के लिए नये टेलीविजनों की श्रृखंला पेश करते हुये बताया कि एसयूएचडी टेलीविजन के साथ ही स्मार्ट टीवी और जाॅय बीट टीवी सीरीज भी पेश की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर टेलीविजनों के 44 मॉडल पेश किये जा रहे हैं जिसकी कीमत 28 हजार रुपये से लेकर 24 लाख रुपये तक है।
श्री भूतानी ने कहा कि 11 नये इनोवेशन पर आधारित एसयूएचडी टेलीविजन 49 इंच से लेकर 88 इंच में उतारे गये हैं जिनकी कीमतें 1,79,900 रुपये से 23,99,900 रुपये तक है। इसी तरह से स्मार्ट टीवी 32 इंच से लेकर 88 इंच में उतारे गये हैं जिनकी कीमतें 34,500 रुपये से 7,03,900 रुपये तक है। जाय बीट टीवी 32 इंच से लेकर 49 इंच आकार में हैं और उनकी कीमत 27,900 रुपये से 69,500 रुपये तक है।
शेखर अजीत
वार्ता
There is no row at position 0.
image