Wednesday, Apr 24 2024 | Time 08:56 Hrs(IST)
image
इलेक्ट्रॉनिक


जीवी मोबाइल्स ने पेश किया 3600 एमएएच बैटरी वाला फीचर फोन

जीवी मोबाइल्स ने पेश किया 3600 एमएएच बैटरी वाला फीचर फोन

नयी दिल्ली 21 अप्रैल (वार्ता) मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी जीवी मोबाइल्स ने 3600 एमएएच बैटरी वाला नया फीचर फोन सूमो टी 3000 पेश करने की घोषणा की है जिसकी कीमत 1,490 रुपये है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि 3600 एमएएच बैट्री वाला यह फोन 50 दिनों तक स्टैंडबाई में रह सकता है। उसने कहा कि इस फोन पर अन्य सभी फीचर फोन की तरह 111 दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी और स्क्रीन टूटने पर नि:शुल्क रिप्लेसमेंट की गारंटी मिलेगी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज आनंद ने कहा कि समाज के निर्धन लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बहुत सोच-समझकर नये उत्पाद पेश किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि 111 दिन रिप्लेसमेंट वारंटी के तहत ग्राहकों को एक्टिवेशन या खरीद के बिल की तिथि के बाद 111 दिन तक उपयोग के दौरान किसी कारण फोन खराब होने पर रिप्लेसमेंट दिया जाएगा और इसी अवधि में स्क्रीन ब्रेकेज़ पाॅलिसी के तहत ग्राहकों को सभी जीवी माॅडलों पर मुफ़्त में स्क्रीन बदलने का भरोसा भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सूमो टी 3000 का स्क्रीन 2.8 इंच का है। इसमें कैमरे के साथ, ब्ल्यूटूथ, एफएम रेडियो, आॅटो काॅल रिकाॅर्ड, मोबाइल ट्रैकर, टाॅर्च लाइट, साउंड रिकाॅर्ड, जीपीआरएस, डब्ल्यूएपी, स्पीड डायल, कैलकुलेटर, भारतीय कैलेंडर, त्योहारों की सूची तिथियों समेत ईबुक रीडर, ब्लैकलिस्ट, प्री लोडेड गेम, जीवी ऐप आदि फीचर हैं। शेखर अजीत वार्ता

There is no row at position 0.
image