Thursday, Jan 23 2025 | Time 15:14 Hrs(IST)
image
मनोरंजन


'जो आपके लिए है, सही समय पर मिल जाएगा' : मनीषा कोइराला

मुंबई, 10 दिसंबर (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा कर बताया कि जो आपके लिए है, वो आपको सही समय पर मिल जाएगा।
मनीषा कोईराला ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक फोटो साझा करते हुए लिखा, “जो आपके लिए है, वो सही समय पर मिल जाएगा।“
मनीषा ने क्रिप्टिक पोस्ट से पहले अपनी नई किताब लिखने की जानकारी अपने प्रशंसकों को दी थी। मनीषा ने कैप्शन में लिखा था, मुझे अपना नया मैकबुक मिला और मैं लिखने की तैयारी में हूं। नए सफर के लिए उत्साह और घबराहट दोनों महसूस कर रही हूं, लेकिन मैं इसमें डूबने के लिए और अपने सपनों को साकार करने के लिए तैयार हूं। मेरी पहली किताब ‘हील्ड’ लिखना आसान था क्योंकि यादें गहरी और ताजा थीं। लेकिन अब, मैं नए अनुभवों और भावनाओं को दोबारा से पन्नों पर उतारने के लिए तैयार हूं। मेरी राइटिंग जर्नी अपडेट के लिए यहां पर रखें नजर।
प्रेम
वार्ता
image