Tuesday, Apr 23 2024 | Time 15:12 Hrs(IST)
image
खेल


रोमांचक जीत के साथ माली नाॅकआउट में

रोमांचक जीत के साथ माली नाॅकआउट में

नयी दिल्ली,12 अक्टूबर (वार्ता) आखिरी मिनट तक चले रोमांच के साथ गुरूवार को यहां राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गये फीफा अंडर-17 फुटबाल विश्वकप मुकाबले में माली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-1 की जबरदस्त जीत दर्ज करते हुये नॉकआउट में प्रवेश कर लिया। फीफा विश्वकप के ग्रुप बी की मजबूत टीमों में शामिल माली इसी के साथ तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ छह अंक लेकर ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही और टूर्नामेंट के दूसरे चरण में जगह बना ली। वहीं न्यूजीलैंड की टीम के लिये यह टूर्नामेंट में दूसरी हार थी जबकि उसने एक मैच ड्रा खेला था। वह मात्र एक अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही और नॉकआउट से बाहर हो गयी। माली ने मैच में अाखिरी समय तक संघर्ष दिखाया और उसके लिये सलाम जिदोऊ ने 18वें मिनट में खाता खोलते हुये पहला गोल दागा। इसके बाद जीमौसा ट्राओर ने 50वें मिनट में दूसरा गोल करते हुये स्कोर 2-0 कर दिया। एक समय तक माली की टीम पूरी तरह न्यूजीलैंड पर हावी रही लेकिन दूसरे हाफ के 72वें मिनट में चार्ल्स स्प्राग ने गोल दागते हुये 2-1 से स्कोर करते हुये अपनी टीम के लिये कुछ उम्मीद बंधाई। हालांकि नाॅकआउट में पहुंचने के लिये पूरी तरह से कमर कस कर आयी माली के लिये आखिरी क्षणों में लसाना एनदियाए ने गोल करते हुये स्कोर 3-1 कर दिया और न्यूजीलैंड के लिये फिर वापसी के रास्ते लगभग बंद कर दिये। इंजरी समय में भी दोनों टीमों की तरफ से गोल के प्रयास देखने काे मिले। कीवी टीम के गोलकीपर ने 90वें मिनट में अच्छा बचाव करते हुये माली को और गोल करने से रोका लेकिन तब तक माली अपनी जीत सुनिश्चित कर चुकी थी। मैच में माली ने 61 फीसदी तक गेंद को अपने कब्जे में रखा जबकि न्यूजीलैंड ने 39 फीसदी ही गेंद को अपने कब्जे में रखा। वहीं माली ने सबसे अधिक गोल के मौके भी बनाये। प्रीति वार्ता

More News
यशस्वी की शतकीय पारी ने मुंबई इंडियंस नौ विकेट से हराया

यशस्वी की शतकीय पारी ने मुंबई इंडियंस नौ विकेट से हराया

22 Apr 2024 | 11:59 PM

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) संदीप शर्मा की 18 रन देकर पांच विकेट की घातक गेंदबाजी के बाद यशस्वी जायसवाल नाबाद (104) और संजू सैमसन नाबाद (38) की शानदार पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस को नौ विकेट हरा दिया है। यह राजस्थान की आठ मैचों में सातवीं जीत हैं।

see more..
युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

22 Apr 2024 | 11:14 PM

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान रॉयल्स के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

see more..
image