Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:23 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


ग्रामीण ने अपनी प्रतीक चिता पर लेटकर किया प्रदर्शन

औरंगाबाद 16 अक्टूबर (वार्ता) महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के पैठन तालुका स्थित टकली-अम्बाद गांव में रहने वाले रामदास खवाले गांव के सरपंच और ग्राम सेवक के भ्रष्टाचार की जांच की मांग को पूरा करवाने के लिए जिला परिषद कार्यालय के सामने अपनी प्रतीक चिता पर लेटकर प्रदर्शन किया।
ग्रामीण रामदास खवाले ने मंगलवार को गांव के सरपंच और ग्राम सेवक के कथित भ्रष्टाचार की जांच की मांग को मनवाने के लिए पहले अपने ऊपर ही हार चढ़ाया और उसके बाद अपनी प्रतीक चिता पर लेटकर अनशन शुरु कर दिया।
श्री खवाले का आरोप है कि गांव की सरपंच उषा नाकरे और ग्राम सेवक पी डी मोरे ने मिलकर जिला परिषद कार्यालय द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय के आवंटित 25.56 लाख रुपये की राशि का दुरुपयोग किया।
उन्होंने कहा कि उसने गांव के सरपंच और ग्रामसेवक के खिलाफ जिला प्रशासन के पास कई बार शिकायत दर्ज करवायी लेकिन अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी। ग्रामीण की मांग है कि दोनों को निलंबित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।
दिनेश.संजय
वार्ता
image