Friday, Apr 19 2024 | Time 19:34 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


सूखे से परेशान मराठवाडा में पेयजल के लिए टैंकर बढ़ाये गये

औरंगाबाद, (महाराष्ट्र),13 नवंबर (वार्ता) महाराष्ट्र के मराठवाडा इलाके में बारिश की कमी के कारण पेयजल की समस्या बढ़ रही है और सरकार ने पेयजल की आपूर्ति के लिए 41 और टैंकरों को बढ़ा दिया है।
मंडल आयुक्त कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार सूखा प्रभावित इलाकों में पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए जिला प्रबंधन पेयजल की आपूर्ति टैंकरों से कर रही है और एक ही सप्ताह में 316 टैंकरों से की जा रही पेयजल की आपूर्ति को बढ़ाकर 357 टैंकर कर दिया गया।
पेयजल की समस्या से परेशान 244 गांवों को 316 टैंकरों से जल की आपूर्ति की जा रही थी लेकिन अब 279 गांवों को 357 टैंकरों से जल की आपूर्ति की जा रही है।
सबसे अधिक औरंगाबाद में 243 गांवों को 299 पानी के टैंकरों से आपूर्ति की जा रही है। जालना जिला के 27 गांवों में 45 टैंकर, बीड जिला के सात गांवों में 10 टैंकर तथा नांदेड जिला में दो और उस्मानाबाद जिले के एक टैंकर से जल आपूर्ति की जा रही है। आने वाले दिनों में पेयजल की समस्या और बढ़ सकती है। जलाशयों में पानी की कमी लगातार बढ़ रही है।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image