Friday, Mar 29 2024 | Time 02:14 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


धनगर समाज ने आरक्षण के लिए रैली निकाली

औरंगाबाद 13 नवंबर (वार्ता) महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सकल धनगर समाज के कार्यकर्ताओं ने आरक्षण के लिए मंगलवार को अहिल्यादेवी होल्कर चौक से मंडल आयुक्त कार्यालय तक रैली निकाली।
सूत्रों के अनुसार रैली का आयोजन सकल धनगर समाज और धनगर समाज के नेता और विधायक रामराव वडकुटे, सुरेश वडकुटे, जगन्नाथ रीथे के नेतृत्व में किया गया जिसमें मराठवाडा के धनगर समाज के लोगों ने भी भाग लिया।
धनगर समाज के लोग अपने पारंपरिक परिधान और पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र के साथ रैली में शामिल हुए और मंडलआयुक्त कार्यालय के सामने तक रैली निकाली।
धनगर समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगों का ज्ञापन मंडल आयुक्त के कार्यालय को सौपा। आरक्षण के अलावा धनगर समाज ने गडरियाें को सुरक्षा, भेड़ों को जंगल में चराने की अनुमति, गडरियों को शस्त्र के लिए लाइसेंस और पिछली रैलियों के दौरान धनगर समाज के लोगों के खिलाफ मामलों को वापस लेने की मांग की है।
गौरतलब है कि धनगर समाज आरक्षण और अन्य मांगों के लिए लोगों ने पूरे महाराष्ट्र से अगस्त माह में राज्यव्यापी आंदोलन में भाग लिया था।
त्रिपाठी, उप्रेती
वार्ता
image