Thursday, Apr 25 2024 | Time 03:51 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


53 की हुईं किमी काटकर

मुंबई 11 दिसंबर (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री एवं जुम्मा चुम्मा गर्ल किमी काटकर मंगलवार को 53 वर्ष की हो गयीं।
11 दिसंबर 1965 को जन्मी किमी काटकर ने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1985 में प्रदर्शित फिल्म 'पत्थर दिल' से की। इसी वर्ष उन्होंने फिल्म 'टार्ज़न' में काम किया और अपने बोल्ड सीन्स से दर्शकों को मदहोश कर दिया। वर्ष 1991 में प्रदर्शित फिल्म ‘हम’ किमी के सिने करियर की महत्वपूर्ण फिल्म साबित हुई। इस फिल्म में उन्हाेंने महानायक अमिताभ बच्चन के अपोजिट किरदार निभाया। फिल्म हम में किमी पर फिल्माया गाना 'जुम्मा... चुम्मा दे दे' ब्लॉकबस्टर साबित हुआ।
किमी ने अपने सिने करियर के दौरान करीब 50 फिल्मों में काम किया है। उनके करियर की अन्य फिल्मों में 'वर्दी', 'दरिया दिल', 'मर्द की जुबां', 'मेरा दिल', 'गैर कानूनी' 'जैसी करनी वैसी भरनी', 'शेरदिल', 'ज़ुल्म की हुकूमत' आदि शामिल है। उन्होंने यश चोपड़ा जैसे दिग्गज फ़िल्मकार के ऑफर को ठुकराने का भी साहस दिखाया था, जैसा उनके दौर की कोई और अभिनेत्री करने की नहीं सोच सकती थीं। उसी दौरान उन्होंने शादी भी कर ली। फोटोग्राफर एवं एड प्रोड्यूसर शांतनु श्योरे से शादी करने के बाद फिर वह कभी फ़िल्मों में नहीं दिखीं और लंबे समय के लिए ऑस्ट्रेलिया जाकर बस गयीं। इस समय किमी पुणे में अपने पति और इकलौते बेटे के साथ रहती है। वह मुंबई आती-जाती रहती हैं।
प्रेम, यामिनी
वार्ता
image