Wednesday, Apr 24 2024 | Time 19:42 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र में सिंचाई, नदी जोड़ने के लिए 108 नयी परियोजना: गडकरी

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 16 जनवरी (वार्ता) केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज यहां चिंता व्यक्त करते कहा कि देश में कुछ राज्य सिंचाई के क्षेत्र में पिछड़ रहे हैं, श्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली केन्द्र सरकार ने महाराष्ट्र के लिए 108 नयी सिंचाई योजनाओं और सूखा प्रभावित मराठवाडा के लिए एक नदी-जोड़ने की योजना को मंजूरी दी है।
तीन दिवसीय नाैवें अंतरराष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई सम्मेलन का आज यहां उद्घाटन करने के बाद श्री गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के लिए 108 नई योजनाओं को मंजूरी दी है।
मराठवाडा में पानी की भीषण समस्या के संबंध में कहा कि जायकवाडी बांध जिसे औरंगाबाद की जीवन रेखा मानी जाती है, उस बांध में इस बार 30 से 50 प्रतिशत जल ही संचय हो पाया। उन्होंने कहा कि नदी जोड़ने की योजना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय में बनायी गयी थी जिसे पर हम दोबारा काम करेंगे और महाराष्ट्र में दो बड़ी योजना आने वाली हैं।
इन योजनाओं के पूरा होने के बाद मराठवाडा में पानी की स्थिति बदल जायेगी। इस अवसर पर कई मंत्री और अधिकारी उपस्थित थे।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image