Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:18 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


नांदेड़ विकास के लिए अतिरिक्त 97 करोड़ रुपये की मांग

नांदेड़ (महाराष्ट्र), 18 जनवरी (वार्ता) नांदेड के विकास के लिए औरंगाबाद में हुयी बैठक में 97 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राजस्व की मांग की गयी है।
जिला योजना और विकास समिति (डीपीडीसी) पहले से ही वर्ष 2019-20 के लिए 247.95 करोड़ रुपये की योजना
को मंजूरी दे चुकी है।
महाराष्ट्र के वित्त मंत्री श्री मुनगुंटीवार कल बैठक में थे और उनके समक्ष अतिरिक्त धन की मांग रखी गयी। शिक्षा मंत्री बबनराव लोणीकर, ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे, मंडल आयुक्त डॉक्टर पुरुषोत्तम भापकर, नांदेड़ के जिलाधिकारी अरुण डोंगरे और विधायक नागेश पाटिल-अष्टिकर एवं अन्य गणमान्य लोग बैठक में उपस्थित थे।
श्री डोंगरे ने जिला के विकास का एक खाका प्रस्तुत किया और स्कूलों की प्रस्तावित मरम्मत तथा स्कूल भवनों के निर्माण, जलयुक्त शिवहर (सिंचित क्षेत्रों), सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, वन विभाग, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क विकास आैर अन्य विकास के लिए उपकरणों की खरीद के लिए अतिरिक्त धन की मांग की।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image