Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:31 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


जीएमसीएच में रिश्तेदारों ने कैदी का शव लेने से इनकार किया

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 20 जनवरी (वार्ता) महाराष्ट्र में औरंगाबाद के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) के परिसर में उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब हरसूल जेल के विचाराधीन कैदी कीे अस्पताल में मौत हो जाने के बाद उसके रिश्तेदारों ने शव को यह कहते हुये स्वीकार करने से इनकार कर दिया कि उसकी मौत जेल में पिटाई के कारण हुई है।
हरीश राठौड़ नामक इस युवक को पड़ोसी के साथ हिंसा करने के मामले में 17 जनवरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और स्थानीय अदालत ने बाद में न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

अदालत के आदेश के बाद हरीश को हरसूल जेल में भेज दिया गया था। इसके बाद जेल में उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे जीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां शनिवार शाम उसकी मौत हो गई।
राठौड़ के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है कि जेल के अधिकारियों ने उसकी पिटाई की है और वे लोग उसकी मौत के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है तथा जिला कलेक्टर के माध्यम से मुआवजे और मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
प्रियंका जितेन्द्र
वार्ता
image