Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:33 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


प्रसिद्ध सिने अभिनेता रमेश भाटकार का निधन

मुम्बई 04 फरवरी (वार्ता) मराठी और हिन्दी फिल्मों के जानेमाने अभिनेता एवं विख्यात रंगमंचकर्मी रमेश भाटकार का सोमवार को मुम्बई के एलिजाबेथ अस्तपाल में सोमवार को निधन हो गया। वह 70 साल के थे।
श्री भाटकर पिछले एक साल से कैंसर से जंग लड़ रहे थे।
उन्होंने अपने करियर की शुरूआत रंगमंच से की थी। उनके नाटक ‘टियर्स फ्लोड’ को उनके अलोचकों और प्रशंसकों ,दोनों के बीच लोकप्रिय रहा।
‘सम टाईम अर्ली’, ‘आप ताखेहेहेहेहील’, ‘राहु केतु’ और ‘मुक्ता’उनके प्रसिद्ध नाटक हैं। उन्होंने वर्ष 1977 में ‘चंदोबा चंदोबास भागलस’ से मराठी फिल्मी दुनिया में कदम रखा। इसके बाद अष्टविनायक, '' वर्ल्ड करी सलाम ',' योर मानसन आदि मराठी फिल्मों में काम किया।
पिछले वर्ष 98वें अखिल भारतीय मराठी नाट्य सम्मेलन में उन्हें ‘जीव गौरव’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
श्री भाटकर को पुलिस अधिकारी की बेहतरीन भूमिका के लिए हमेशा सराहा जाता रहा है। ‘हेलो इन्स्पेक्टर ’और ‘दामिनी ’जैसे टीवी सीरियल्स में उन्होंने बेहतरीन भूमिका निभाई थी। उन्होंने ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हान की भूमिका निभाई थी। उनका जन्म तीन अगस्त 1949 को हुआ था।
श्री भाटकर के पिता वासुदेव भाटकर विख्यात गायक एवं संगीतकार थे।
राम आशा
वार्ता
image