Friday, Apr 26 2024 | Time 02:16 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


आईएस के आठ संदिग्धों की हिरासत 14 फरवरी तक बढ़ी

औरंगाबाद 05 फरवरी (वार्ता) महाराष्ट्र में औरंगाबाद की एक अदालत ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आठ संदिग्ध सदस्यों की पुलिस हिरासत 14 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी है।
महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने ठाणे जिले के मुंब्रा और मराठवाड़ा के औरंगाबाद से 22 जनवरी को इन संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। संदिग्धों को 23 जनवरी को अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने उन्हें पांच फरवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। हिरासत की अवधि समाप्त होेने पर मंगलवार को उन सभी को फिर अदालत में पेश किया गया।
एटीएस के वकील ने अदालत से आगे की पूछताछ के लिए 14 दिन की हिरासत की अपील की थी लेकिन अदालत ने 14 फरवरी तक के लिए ही हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया।
इनमें से एक नाबालिग समेत पांच संदिग्धों को मुंब्रा और चार अन्य को आैरंगाबाद से गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से एटीएस ने रसायन की बोतलें, तेजधार चाकू, मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क और कुछ सिम कार्ड बरामद किये थे।
यामिनी, रवि
वार्ता
image