Wednesday, Apr 24 2024 | Time 03:33 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


आतंकवादी हमले के विरोध में सांगली बंद

सांगली, (महाराष्ट्र) 16 फरवरी (वार्ता) राजनीतिक दलों और व्यापारी संगठनों ने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में शनिवार को सांगली बंद रखा।
शहर के सभी व्यापारिक संस्थान, दुकानें, बाजार और होटल बंद में शामिल रहे। पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने 14 फरवरी को पुुलवामा में हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 42 से अधिक जवान शहीद हो गये।
सभी राजनीतिक दलों के नेता, व्यवसायी एवं अन्य लोग यहां के चौक स्टेशन पर एकत्र हुए और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक सुहेल शर्मा, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और व्यवसाइयों के अलावा बडी संख्या में जनता उपस्थित थी। आवश्यक सेवा के लिए राज्य परिवहन बस था शहर बस को बंद में शामिल नहीं
किया गया है।
त्रिपाठी.श्रवण
वार्ता
image