Friday, Apr 26 2024 | Time 01:02 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


नांदेड़ में अधिकारी रिश्वत मामले में गिरफ्तार

नांदेड़ 15 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जिला महिला और बाल कल्याण अधिकारी और उसके चालक को 25 हजार रुपये के कथित रिश्वत के मामले में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो के अधिकारियों के अनुसार विकास अधिकारी धर्मपाल पोट्टना शाहू ने शिकायतकर्ता से सरकार की ओर से जारी चेक को देने के लिए 25 हजार रुपये की रिश्वत की पेशकश की थी।
शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत ब्यूरो में कर दी। शिकायत के आधार पर अधिकारियों ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी के चालक ज्ञानोबा रामचंद्र सूर्यवंशी को भी अधिकारियों ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों को भ्रष्टाचार रोकथाम (संशोधन) कानून 2018 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
त्रिपाठी, उप्रेती
वार्ता
image